[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी के ऐतिहासिक गणेश मंदिर में चोरी:पुजारी पहुंचा तो गेट खुले मिले, प्रतिमा पर लगे मुकुट सहित गहने मिले गायब


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी के ऐतिहासिक गणेश मंदिर में चोरी:पुजारी पहुंचा तो गेट खुले मिले, प्रतिमा पर लगे मुकुट सहित गहने मिले गायब

खेतड़ी के ऐतिहासिक गणेश मंदिर में चोरी:पुजारी पहुंचा तो गेट खुले मिले, प्रतिमा पर लगे मुकुट सहित गहने मिले गायब

खेतड़ी : खेतड़ी के ऐतिहासिक गणेश मंदिर में बीती रात को चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान प्रतिमा पर लगे मुकुट सहित अन्य गहने पार कर ले जाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई है।

मंदिर के पुजारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि खेतड़ी से नीमकाथाना जाने वाली सड़क पर झोझू स्थिति गणेश मंदिर बना हुआ है, जिसमें भगवान श्री गणेश अपने परिवार सहित विराजमान है।

खेतड़ी का गणेश मंदिर क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का केंद्र भी है। यहां हर वर्ष वार्षिक मेले का आयोजन भी किया जाता है। गुरुवार की शाम को पुजारी मंदिर के पट बंद करने के बाद अपने घर चला गया। सुबह पूजा करने के लिए जब मंदिर पहुंचा तो मंदिर के गेट खुले हुए थे। इस दौरान जब उसने मंदिर के अंदर जाकर देखा तो भगवान श्री गणेश की प्रतिमा पर लगा मुकुट और मंदिर में लगे चांदी के छत्र गायब मिले।

मंदिर में चोरी होने पर आसपास के ग्रामीणों को मौके पर बुलाकर सूचना दी गई, तो ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मंदिर में चोरी होने की सूचना पर सीआई आसाराम गुर्जर पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा मंदिर में हुई वारदात के बारे में जानकारी जुटाई।

सीआई ने बताया कि मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा बीती रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान चोरों ने पहले तो गेट पर लगे ताले को तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद मंदिर में लगी प्रतिमाओं पर मुकुट, छत्र सहित चांदी के अन्य गहने लेकर फरार हो गए। मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से खराब होने के कारण चोरी की पूरी वारदात कैमरों में कैद नहीं हो पाई।

उन्होंने बताया कि मंदिर में हुई चोरी की वारदात को लेकर कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा पुजारी की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही चोरी की वारदात करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles