नवलगढ़ में एसएफआई का विरोध प्रदर्शन:परीक्षा शुल्क बढ़ाने के विरोध में जलाया कुलपति का पुतला
नवलगढ़ में एसएफआई का विरोध प्रदर्शन:परीक्षा शुल्क बढ़ाने के विरोध में जलाया कुलपति का पुतला

नवलगढ : छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सरकारी कॉलेज गेट के सामने शेखावाटी यूनिवर्सिटी के कुलपति का पुतला जलाकर विरोध प्रकट किया।
मिली जानकारी के अनुसार शेखावाटी विवि की ओर से इस साल परीक्षा शुल्क बढ़ाया गया है। शुल्क में बढ़ोतरी का विरोध करते हुए छात्र संगठन एसएफआई के पदाधिकारियों ने कुलपति डॉ. अनिल कुमार राय का पुतला जलाया। फीस बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग करते हुए संगठन ने विवि के कुलपति का घेराव किया था, लेकिन वे सीट पर नहीं आए।
छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि विवि प्रशासन की ओर से तानाशाही की जा रही है। इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर आशीष पचार, संजय दूत, विकास कुमावत, विक्की सेवदा, सुरेंद्र, रोहित, मोहित, अरुण, अंकित, आशीष, काजल, अनिल, रोशनी, टीना, मोनिका, तमन्ना, पायल, गरिमा, तनु, विभादा, निकिता, मनीष, अमित, नितिन, कविता, रवि, कपिल, राहुल आदि मौजूद थे।