चिड़ावा में 18 साल के युवक ने किया सुसाइड:कई समय से मानसिक रूप से था परेशान, 12वीं कक्षा में कर रहा था पढ़ाई
चिड़ावा में 18 साल के युवक ने किया सुसाइड:कई समय से मानसिक रूप से था परेशान, 12वीं कक्षा में कर रहा था पढ़ाई

चिड़ावा : चिड़ावा में 18 साल के युवक ने कमरे में फंदा लगा कर सुसाइड कर लिया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचाया। जहां पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मामला गोशाला रोड के पास बुधवार शाम की है।
जानकारी के अनुसार वार्ड 38 निवासी संजय (18) पुत्र राधेश्याम मेघवाल 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। जिसने बुधवार शाम को कमरे में पंखे से लटक कर जान दे दी। जिसके बाद परिजन कमरे में पहुंचे तो संजय पंखे से लटका हुआ मिला। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरा और कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचाया। जहां परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
परिजनों ने बताया कि संजय पिछले कुछ समय से मानसिक अवसाद में था। उसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली।
सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि लड़का प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था। परिजनों के अनुसार कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।