फीस बढ़ाने से कॉलेज छात्रों में आक्रोश:काॅलेज के सामने कुलपति का पुतला जलाकर किया प्रदर्शन
फीस बढ़ाने से कॉलेज छात्रों में आक्रोश:काॅलेज के सामने कुलपति का पुतला जलाकर किया प्रदर्शन

खेतड़ी : खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज में फीस बढ़ाने के विरोध में स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया। इस दौरान काॅलेज के मुख्य द्वार के सामने कुलपति का पुतला जलाकर फीस कम करने की मांग की गई।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी की ओर से इस साल परीक्षा शुल्क बढ़ाया गया है। जिसका एसएफआई विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर कई जगह ज्ञापन भी दिए गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। ऐसे में गुरुवार को कुलपति डॉ अनिल कुमार राय का पुतला जलाया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में नई शिक्षा प्रणाली के आधार पर सेमेस्टर पद्धति लागू की गई है। इससे पहले सालाना एग्जाम होते थे। जिसकी फीस 1100 रुपए और 290 रुपए एनरोलमेंट के होते थे, लेकिन जब से सेमेस्टर प्रणाली शुरू की गई है तो उसमें छात्र -छात्राओ से पहले सेमेस्टर के लिए 1300 रूपए फीस और 300 रुपये एनरोलमेंट के कर दिए हैं। वहीं स्टूडेंट्स को साल में दूसरे सेमेस्टर के लिए 1300 रुपए फीस अलग से देनी होगी। जिससे छात्रों को आर्थिक नुकसान होगा।
इस मौके पर एसएफआई तहसील अध्यक्ष संजय कुमार सैनी, करण सैनी, पायल नायक, सीमा सैनी, मोनू यादव, संदीप बजाड, दिनेश कुमार, ओमवीर सैनी, एकता चनानिया, हेमलता, रजनी वर्मा, मुस्कान कुमारी, अंकित, रंजन, हर्ष और मोनिका कुमारी सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद थे।