[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय एकता की दिलवाई शपथ:गुणीजनों का हुआ सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राष्ट्रीय एकता की दिलवाई शपथ:गुणीजनों का हुआ सम्मान

राष्ट्रीय एकता की दिलवाई शपथ:गुणीजनों का हुआ सम्मान

झुंझुनूं : राष्ट्रीय एकता अभियान राजस्थान व श्री नरनारायण पारीक सेवा संस्थान झुंझुंनू के संयुक्त तत्वावधान में इंदिरा नगर स्थित सामुदायिक विकास भवन में एकता अभियान के संरक्षक स्वर्गीय एन एन पारीक के 67 वें जन्मदिवस के अवसर पर “राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना सम्मेलन” के साथ समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं के सम्मान में “गुणीजन सम्मान समारोह-2024” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य श्री चंचल नाथ टीले के पीठाधीश्वर महंत ओमनाथ महाराज व हज़रत कमरुद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनशीन एजाज नबी खान थे।

अध्यक्षता ताराचंद गुप्ता भोड़कीवाला ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील, इंजी. प्यारेलाल ढुकिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार डांगी और बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. कमलेश झाझड़िया थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व पारीक के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। वक्ताओं ने अपने संबोधन में शहर में लंबे समय से चली आ रही हिंदू मुस्लिम एकता की कालजयी विरासत को अक्षुण्ण रखते हुए उपस्थित सभी लोगों से राष्ट्रीय एकता व सौहार्द के विचार को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।

इस मौके पर अतिथियों द्वारा सेवा, सामाजिक समरसता व जन सरोकारों के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले गुणीजनों वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र भांबू, आयुष विभाग के उपनिदेशक डॉ. रमेश यादव, शिक्षाविद डॉ. विद्या पुरोहित, लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. अमित चौधरी, किशनलाल नायक, प्रदीप कानोड़िया बगड़, ईएसआई प्रभारी डॉ. अनित काजला एवं डॉ स्मिता तोमर को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संयोजक रामगोपाल महमिया ने सभी को राष्ट्रीय एकता व सुरक्षा की शपथ दिलवाई। संचालन उम्मेद सिंह महिला ने किया।

कार्यक्रम के अंत में ममता शर्मा ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान मुश्ताक अली कासमी, संतकुमार चावला, परसाराम कुमावत, पीआरओ हिमांशु सैनी, सवाई सिंह मालावत,दिलीप डिगरवाल, राकेश सहल, पार्षद संजय पारीक, अशोक कुमावत, संदीप चांवरिया, उमाशंकर महमिया, शीशराम जिनेवा, रमेश शून्य, इमरान बडग़ुर्जर,मदनलाल शर्मा, डॉ जुल्फीकार अली, महेश जीनगर, राहुल जाखड़,विजय गोपाल मोटसरा, सहदेव मास्टरजी, उम्मेद कृष्णियां, एडवोकेट जहीर मोहम्मद फारुकी,सुभाष डिगरवाल, मोहम्मद अयूब बिल्लू, भावना शर्मा, पवन कुमार सैनी, सपना राणासरिया, शफीक खां नूआं, अनिता सैनी, रघुनाथ प्रसाद पोद्दार, शौकत अली चौहान, रामदेव महरिया, राजेंद्र महला, विवेक गुप्ता, क्यूम धोबी, घनश्याम मिश्रा, शाकिर अली खोखर, धर्मपाल तेतरवाल, हरदयाल काला, ताराचंद देशप्रेमी, सतीश सुंडा, मनोहर जांगिड़, आरिफ खान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles