जयपुर में 22 जनवरी को बंद रहेगी मीट की दुकानें:श्रीराम पाटोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी; दीपोत्सव से जगमग होंगे शहर के मंदिर

जयपुर : जयपुर में नगर निगम हेरिटेज के क्षेत्राधिकार में आने वाली सभी मीट की दुकानें 22 जनवरी को बंद रहेगी। श्रीराम पाटोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के प्रयासों के तहत यह फैसला किया गया है। दरअसल, जयपुर के सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से विधायक गोपाल शर्मा ने बुधवार को नगर निगम हेरिटेज में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर उन्होंने 22 जनवरी को ड्राई-डे घोषित करने की मांग की।
उनके प्रस्ताव का नगर निगम हेरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर सहित सभी अधिकारियों ने समर्थन किया और हेरिटेज क्षेत्र में आने वाली सभी मांस की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए। मेयर ने कहा-अल्कोहल नगर निगम के क्षेत्राधिकार में नहीं आती है, इसलिए शराब की दुकान हम बंद करने के लिए अधिकृत नहीं होंगे।

मेयर मुनेश गुर्जर ने कहा- विधायक गोपाल शर्मा के मीटिंग में दिए गए प्रस्ताव को हमने मिनिट्स में लेकर लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत 22 जनवरी को नगर निगम हेरिटेज की चारों विधानसभा क्षेत्र की सभी मीट की दुकानों को बंद रखा जाएगा। साथ ही 22 जनवरी के दिन जयपुर में दीपोत्सव भी मनाया जाएगा। इसके तहत शहर के सभी प्रमुख मंदिर और दरवाजों पर नगर निगम द्वारा रंगारंग रोशनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इससे पहले पूरे शहर में विशेष सफाई अभियान भी चलाया जाएगा, ताकि ऐतिहासिक दिवस को भव्य और यादगार बनाया जा सके।
बैठक में विधायक गोपाल शर्मा ने कहा- क्या किसी संप्रदाय विशेष को कोई छूट मिली हुई है, जो सड़क पर अस्थाई अतिक्रमण कर लोगों की राह को मुश्किल बना देते हैं। ऐसे में नगर निगम के अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है कि वह आम रास्ते को खाली करवाएं और अतिक्रमण को हटाएं।
उन्होंने अधिकारियों से हटवाड़ा रोड और हसनपुरा में हो रहे अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जाहिर की और नोटिस देकर कार्रवाई करने और जुर्माना वसूलने की हिदायत दी। शर्मा ने कहा- जयपुर में खुले में मांस की बिक्री भी बंद होनी चाहिए। जो भी बिना लाइसेंस दुकानों चल रही हैं, वो तत्काल बंद होनी चाहिए। इसके साथ ही स्कूल के पास मीट और शराब की दुकानों को भी बंद करने की कार्रवाई नगर निगम की ओर से शुरू की जाए।