[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डॉ अरमान का इंग्लैंड में पीजी के लिए चयन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawati

डॉ अरमान का इंग्लैंड में पीजी के लिए चयन

डॉ अरमान का इंग्लैंड में पीजी के लिए चयन

चूरू, 23 सितंबर। स्थानीय अगुणा मौहल्ले के वार्ड 42 के निवासी एवं मरहूम असगर खान एडवोकेट के पोते डॉ अरमान खान का इंग्लैंड में पीजी के लिए चयन हुआ है। वे अपने पहले ही प्रयास में भारत की विदेश में पीजी करने हेतु सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा प्लेब में सफल रहे हैं।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, डॉ अरमान चूरू जिले के साथ-साथ कायमखानी समाज के पूरे भारतवर्ष में प्रथम डॉक्टर हैं जिनका चयन इंग्लैंड में पीजी करने के लिए हुआ है। इन्होंने अपनी एमबीबीएस बीकानेर के मेडिकल कॉलेज से पूर्ण की है। उसी दौरान उनका विदेश से पीजी करने का सपना था, जिसे वह चूरू जैसे चिकित्सा में पिछड़े क्षेत्र में उच्च स्तरीय चिकित्सीय सेवा उपलब्ध करवा सकें और यहां के रोगियों को दिल्ली-जयपुर नहीं जाना पड़े। वर्तमान में वे दिल्ली के अस्पताल में कार्यरत हैं। डॉ अरमान ने अपनी तैयारी लोहिया कॉलेज के सह आचार्य अपने चाचा डॉ जे बी खान के निर्देशन में की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता चंगेज खान व माता सलमा के त्याग व दादा असगर खान एडवोकेट व दादी अजीज बानो की दुआओं को दिया है। उनके चयन पर पूरे परिवार, शुभचिंतकों ने मिठाई बांट कर खुशियां मनाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *