[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिमला में टी सी प्रकाश स्मृति सम्मान समारोह आयोजित 251 प्रतिभाएं हुई सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawatiखेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शिमला में टी सी प्रकाश स्मृति सम्मान समारोह आयोजित 251 प्रतिभाएं हुई सम्मानित

शिमला में टी सी प्रकाश स्मृति सम्मान समारोह आयोजित 251 प्रतिभाएं हुई सम्मानित

शिमला : शेखावाटी के महान साहित्यकार, पत्रकार, लेखक स्व टी सी प्रकाश जी की 91वी जयंती खेल मैदान शिमला में 2जनवरी मंगलवार को विशाल सम्मान समारोह के रूप में मनाई गई। जिसमे 251 प्रतिभाओ का सम्मान किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरित ऋषि डॉक्टर हरिसिंह गोदारा ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में इंजीनियर संदीप नेहरा, विश्व के महान मूर्तिकार मातूराम वर्मा, डॉक्टर एल सी जोशी, डॉ अंबिका दत्त कौशिक, युवा उद्योगपति राव ईश्वर सिंह यादव, विजय पांडे चेयर मैन नगर पालिका सिंघाना, धर्मपाल यादब, रामचंद्र बोहरा अध्यक्ष यादव महासभा, नवीन यादव निदेशक, सुधीर गुप्ता उपाध्यक्ष व्यापार मंडल, सत्य प्रकाश गौतम, युवा उद्योगपति एम पी गोयल, एल एन शर्मा रेवाड़ी, सावलराम बाबूजी, विनोद सोनी अध्यक्ष सोनी समाज, मोहित सक्सेना, बजरंग लाल बबलू, विक्रम यादव निदेशक कुलदीपक महाविद्यालय, राजेंद्र यादव, अनिल शर्मा दलोता, शकुंतला यादव डेलीगेट बुहाना, उमेद सिंह मान, डीपी शास्त्री नई दिल्ली, गौतम वशिष्ठ, निरीक्षक डाकघर खेतड़ी नगर मुकेश सोनी, डॉ उमाशंकर जोशी, ज्योतिष आचार्य नीता गर्ग, नीरज गर्ग, राजेंद्र राज, गगन शर्मा कमांडेंट, दिलीप शर्मा सीकर, उमेद सिंह मान, सवाई सिंह पीटीआई, यश शर्मा, कैलाश पांडे अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा, ताहिर अली नई दिल्ली, रामचंद्र चाहर ,एडवोकेट पवन शर्मा, मनोहर सिंह शेखावत, विनोद शर्मा, रीना देवी सरपंच शिमला, पूर्व सरपंच शिवताज सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, भूप सिंह यादव, प्रिंसिपल पूनम बोछवाल, डॉ अक्षय शर्मा, डॉ के के शर्मा, डॉ हेमंत सोनी, डॉ जगदीप यादव, अशोक यादव, रविदत शर्मा, प्रदीप शर्मा, डॉ नरेश भारद्वाज, मोहित सक्सेना थे।

कार्यक्रम में उपस्थित समस्त पत्रकारों साहित्यकारों व लेखको का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल शर्मा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा किसी प्रकाश एक शख्सियत थे जिन्होंने शेखावाटी में पत्रकारिता में व साहित्यकार के रूप में अच्छे ख्याति प्राप्त की उनकी याद में अगले वर्ष उनकी मूर्ति की स्थापना तहसील मुख्यालय पर कि जाएगी, इसके लिए मैं स्थान का आवंटन शीघ्र ही करवा रहा हूं उन्होंने कहा कि हम सबको भी टी सी प्रकाश जी के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए तथा उनसे शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए आज उनका परिवार उनकी याद में लगातार 15 वर्षों से यह भव्य कार्यक्रम करता आ रहा है ऐसा हर परिवार के सदस्यों को चाहिए कि वो भी अपने माता-पिता की याद को बनाए रखने के लिए ऐसे भव्य समारोह का आयोजन करते रहें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर हरि सिंह गोदारा ने कहा कि आज प्रकाश जी की याद में जो भव्य समारोह का आयोजन किया गया है इससे हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए तथा हर मनुष्य को चाहिए कि वो अपने बड़े बुजुर्गों का स्थान अपने दिलों में कायम रखें तथा उनकी याद में समय-समय पर ऐसे आयोजन करते रहें।

डॉ संदीप नेहरा ने कहा कि आज समय आ गया है कि लोग अपने बुजुर्ग माता-पीताओं की उपेक्षा करने लगे हैं जबकि हमें उनका पूरा ख्याल रखना चाहिए तथा उन्हें के पद जनों पर चलना चाहिए जिस प्रकार से किसी प्रकाश जी का परिवार चल रहा है उसी प्रकार हमें भी उनसे प्रेरणा लेकर उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। कार्यक्रम को डीपी शास्त्री डॉक्टर उमाशंकर जोशी विश्व के महान मूर्तिकार मातुराम वर्मा, डॉ अम्बिका दत्त कौशिक,शकुंतला यादव ने भी संबोधित किया स्वागत भाषण राव ईश्वर सिंह ने दिया तथा धन्यवाद व्यापित कार्यक्रम संयोजक रामानंद शर्मा ने किया।

इस अवसर पर रामनिवास शर्मा कोटपुतली,कृष्ण यादव, जनेश कुमार, राजकुमार यादव कैलाश चंद्र शर्मा, विजय कुमार शर्मा, गोविंदराम शर्मा, अभिमन्यु शर्मा, ताराचंद यादव, दिलावर सिंह, पवन शर्मा, रतनलाल शर्मा, सतीश चंद्र शर्मा, इंद्रजीत शर्मा, पंकज कुमार शर्मा, राजेश कुमार निदेशक, राधेश्याम शर्मा सीहोड, योगेश शास्त्री, नरेश बटाला, नरेश खटाना, नेतराम गराटी, सहीराम दुधवा, मुंशी सरपंच, महावीर पंच, जय सिंह प्रधान, बाबूलाल बास, महावीर प्रसाद थानेदार, मेहर चंद, जीवाराम, राजेंद्र निहालोठ शेर सिंह बटाला, राधेश्याम यादव, मोहित सक्सेना, संजय निर्माण, शीशराम निनानिया ,प्रदीप यादव, जितेंद्र शर्मा , अमन शर्मा,पंकज कुमार शर्मा धोसी, रमेश कुमार मेलाओवर्सियर, देवेंद्र शर्मा, सुभाष प्रजापत, अमित शर्मा, अभिमन्यु शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Related Articles