झुंझुनूं : झुंझुनूं में घर के बाहर से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के कुलोठ खुर्द गांव की है।
घटना के दौरान पीड़ित अपने मकान में सोया हुआ था।
बाइक घर के बाहर खड़ी थी। कुछ दूरी पर जाकर जब चोर ने बाइक को स्टार्ट की तो पीड़ित की आंख खुल गई। बाहर जाकर देखा तो कुछ लोग बाइक को लेकर भागते हुए दिखाई दिए।
इस संबंध में कुलोठ खुर्द निवासी सोनू कुमार ने अज्ञात के खिलाफ सूरजगढ़ थाना में मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि 31 दिसंबर को अल सुबह 3 बजे के करीब वह अपने मकान में सौ रहा था।
घर के बाहर बाइक खड़ी की थी। अचानक मोटर साइकिल के स्टार्ट होने की आवाज सुनाई दी। बाहर जाकर देखा तो कुछ लोग मोटरसाईकिल लेकर भागते हुए दिखाई दिए।
पीड़ित ने बताया कि चोर पिकअप लेकर आए थे। बाइक उसके रिश्तेदार की थी। बाइक के कागज भी उसके अंदर ही थे। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।