जालोर : जालोर में भी केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून का विरोध शुरू हो गया है। सोमवार को जीप कार टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के ड्राइवर सड़कों पर उतर आए और बिल वापस लेने की मांग की। ऑपरेटर्स यूनियन की ओर से शहर में जुलूस निकाला गया।
जुलूस जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां ड्राइवरों ने नये कानून का विरोध किया और इसे वापस लेने की मांग की। यूनियन के अध्यक्ष सुनील परमार ने कहा- केन्द्र सरकार व गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा नया कानून बिल लाया गया है। जिसमें वाहन दुर्घटना होने पर वाहन चालकों के खिलाफ दस वर्ष की सजा व 7 लाख का जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
इस कानून से वाहन चालक भयभीत हैं। वाहन चालकों में रोष व्याप्त है। कोई भी वाहन चालक जान बूझकर दुर्घटना को अंजाम नहीं देता है। परन्तु ऐसी स्थिति में वाहन चालकों को अपनी जान माल का खतरा बना रहता है। दुर्घटना के समय घटनास्थल पर मौजूद भीड़ वाहन चालकों के साथ संगीन वारदात भी कर देती है।
ऐसी स्थिति में वाहन चालकों को अपने जान का खतरा रहता है। इससे नाराज वाहन चालकों ने विरोध कर धारा 107/2 को वापस लेने की मांग की और विरोध के बाद राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्ट्रर निशान्त जैन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान डायाराम, अयूब खान, गोपाल,पवन परिहार, लक्ष्मण सिंह, मोहन, संदीप राज, अनवर खान, विशाल, राहुल दीपक, मसराराम, मंगलाराम, संजय सिंह व पुखराज सहित कई लोग मौजूद रहे।