अजमेर : उर्स के दौरान साफ-सफाई के लिए करीब 400 सफाईकर्मी सेवाएं देंगे। 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट में दरगाह बाजार, घानमंडी, दिल्ली गेट, मदारगेट, कंवडसपुरा, डिग्गी बाजार,पन्नीग्रान चौक, मूंदड़ी मोहल्ला, घसेटी बाजार, नला बाजार, नया बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए 11 इंस्पेक्टर्स और 120 जमादारों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सफाई व्यवस्था को लेकर निगम आयुक्त, उपायुक्त सहित अन्य अफसरों ने बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्वास्थ्य अधिकारी दिलीप भंबानी ने कहा कि उर्स मेले के दौरान मेला क्षेत्र में जरा भी गंदगी नजर नहीं आएगी। 8 से 22 जनवरी तक प्रतिदिन तीन बार सफाई होगी।
स्टेशन से दरगाह क्षेत्र के रास्तों पर फोकस
रेलवे स्टेशन से दरगाह जाने के सभी रास्तों पर साफ-सफाई व्यवस्था पर निगम का फोकस रहेगा। क्षेत्रों के दुकानदारों और वेंडर्स को हिदायत दी गई है कि किसी भी तरह का कचरा सड़क पर नहीं फेंके, यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो निगम द्वारा त्वरित चालान किया जाएगा। साफ-सफाई हम सबकी जिम्मेदारी है, इसलिए शहर को स्वच्छ बनाने में निगम का सहयोग करें। यदि कोई कचरा फैलाते नजर आए तो इसकी सूचना संबंधित इंस्पेक्टर या जमादार को देंकार्रवाई नहीं होती है तो सूचना सीधे स्वास्थ्य अधिकारी को दें।
खाली थैलियां सब्जियां फेंकने वालों पर नजर
मेला क्षेत्र के सभी दुकानदारों और वैंडर्स को हिदायत दी गई है कि वे कचरा सड़क पर नहीं फेंके। रात को बची हुई फल-सब्जियां या फिर खाली थेलियां कर्टन आदि सड़क पर फेंके तो निगम की टीम द्वारा चालान किया जाएगा। स्वास्थ्य अधिकारी दिलीप भंबानी प्रतिदिन साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे।
कलेक्टर-एसपी के निर्देशः सुरक्षा, ट्रैफिक मैनेजमेंट दुरुस्त रखें
कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित ने सभी विभागों के अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश प्रदान किए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के साथ तैयारियों की समीक्षा भी की। जिला कलक्टर ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट की दृष्टि से लगातार कार्रवाई की जाए। कायड़ और मेला क्षेत्र तक पुलिस की सम्पूर्ण व्यवस्था रहे। दरगाह क्षेत्र में पेयजल की अतिरिक्त सप्लाई के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निगम अधिकारियों को भी क्षेत्र में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिएसाफ-सफाई के साथ ही लावारिस पशुओं की धरपकड़ की जाए ताकि मेल क्षेत्र में किसी तरह का व्यवधान नहीं हो। टाटा पावर सहित विभिन्न एजेंसियों को निर्देशित किया कि झूलते तार ऊंचा करें। विद्युत आपूर्ति से संबंधित कामकाज अपडेट रखे जाएं।