मंत्री अविनाश गहलोत के चैंबर से गांधी की तस्वीर गायब:हेडगेवार, गोलवलकर की तस्वीरें लगाईं, कांग्रेस ने उठाए सवाल; मंत्री बोले- सबकी फोटो लगाएंगे
मंत्री अविनाश गहलोत के चैंबर से गांधी की तस्वीर गायब:हेडगेवार, गोलवलकर की तस्वीरें लगाईं, कांग्रेस ने उठाए सवाल; मंत्री बोले- सबकी फोटो लगाएंगे

जयपुर : भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के चैंबर में लगी तस्वीरों पर सियासत गर्मा गई हैं। गहलोत ने सचिवालय के मंत्रालय भवन में अपने चैंबर में विधिवत पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चार के बाद नए साल पर चार्ज लिया। गहलोत के चैंबर में उनकी कुर्सी के पीछे लगी तस्वीरों में महात्मा गांधी और संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें नहीं हैं।
उनके चैंबर में आरएसएस के संस्थापक और पहले सरसंघचालक डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की तस्वीरें लगाई हैं। हालांकि मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा- आज पहला दिन था। चैंबर तैयार हो रहा था। मुहूर्त के हिसाब से समय कम था। इसलिए सबकी तस्वीरें नहीं लग पाईं। आगे सभी महापुरुषों की तस्वीरें लग जाएंगी।
मंत्री गहलोत के चैंबर में उनकी कुर्सी के पीछे सात तस्वीरें लगाई हैं। हेडगेवार और गोलवलकर के बीच भारत माता की तस्वीर लगाई है। नीचे पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा की तस्वीरें लगाई हैं।

सरकारी दफ्तरों में बीजेपी के मंत्री गांधी-अंबेडकर की तस्वीरें लगाते आए हैं
पिछले बीजेपी राज के दौरान मंत्री राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के अलावा महात्मा गांधी, अंबेडकर की तस्वीर भी लगाते थे। हेडगेवार और गोलवलकर की तस्वीर सरकारी दफ्तर में कम ही देखने को मिलती थी। अविनाश गहलोत आरएसएस से जुड़े हैं और उन्होंने छात्र जीवन से ही संघ में काम किया है। गोलवलकर और हेडगेवार की तस्वीरें लगाने के पीछे कैडर को मैसेज देने का प्रयास माना जा रहा है। गांधी, अंबेडकर की तस्वीर नहीं होने पर अब सवाल उठने लगे हैं।
सचिवालय में गांधी की बड़ी प्रतिमा
सचिवालय में महात्मा गांधी की बड़ी प्रतिमा है। इस प्रतिमा पर सभी पुष्पांजलि अर्पित करते हैं, हाथ जोड़ते हैं। अब तक बीजेपी के जितने भी सीएम और मंत्री बनते आए हैं सभी महात्मा गांधी और डॉ अंबेडकर की तस्वीरें अपने चैंबर में लगाते रहे हैं।

कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- कुर्सी पर बैठते ही संविधान निर्माता, राष्ट्रपिता की तस्वीर हटा दी
गहलोत के चैंबर में महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं होने और आरएसएस विचारकों की तस्वीर लगाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा- संविधान की शपथ लेकर मंत्री बने, लेकिन कुर्सी पर बैठते ही संविधान निर्माता को हटाकर RSS संस्थापक को ले आए। भाजपा सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत ने पदभार ग्रहण करते ही बाबा साहेब अंबेडकर और महात्मा गांधी की तस्वीर हटा दी।
मंत्री बोले- जल्दबाजी में ऐसा हुआ, कल तक सब महापुरुषों की तस्वीरें लग जाएंगी
मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा- आज पहला दिन था। चैंबर तैयार हो रहा था। मुहूर्त के हिसाब से समय कम था। सब महापुरुषों की तस्वीरें लग रही हैं। आगे महात्मा गांधी, अंबेडकर,कलाम समेत सभी महापुरुषों की तस्वीरें लगाएंगे। अभी तो बहुत कुछ काम होना बाकी है। महापुरुषों के प्रति हमारा पूरा सम्मान हैं।