कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने जिलेवासियों को दी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने जिलेवासियों को दी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

नीमकाथाना : जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने जिले के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों सहित जिलेवासियों को नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सदैव सजग रहें। उन्होंने नवसृजीत जिले के विकास के लिए सबको कड़ी मेहनत, लगन के साथ सहयोग करने की अपील की। जिला कलेक्टर ने आशा व्यक्त की है कि नव वर्ष 2024 जिले की प्रगति के लिए खास होगा ।
उन्होंने कहा कि जिले में औद्योगिक क्षेत्रों का विकास, गणेश्वर को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने, शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में विस्तार, बांसियाल कंजर्वेशन रिजर्व को पर्यटन के रूप में विकसित करना, खेतड़ी क्षेत्र में मिनरल्स की खोज सहित अनेक कार्यों को गति देकर जिले की विकास की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा । उन्होंने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना एवं उनका प्रभावी क्रियान्वयन भी उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं।