ग्रामीण प्रतिभा तलाश और करियर सेमीनार का आयोजन चनाना में
ग्रामीण प्रतिभा तलाश और करियर सेमीनार का आयोजन चनाना में

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
चनाना : ग्रामीण प्रतिभाओं को तरासने के लिए शुरू की गई मुहिम ग्रामीण प्रतिभा तलाश और करियर सेमिनार का आयोजन आज चनाना में हुआ, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की और बोर्ड परीक्षाओं के तैयारी कैसे करे के बारे में विशेषज्ञ शिक्षकों ने उद्बोधन दिया और बच्चों को मार्गदर्शन दिया। टीम संयोजक व्याख्याता पवन आलड़िया ने बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
अंग्रेजी के वरिष्ठ अध्यापक मोहर सिंह गहनोलिया ने बच्चों को इंग्लिश विषय के ऊपर व्याख्यान दिया। व्याख्याता विद्याधर जिंदल ने भारतीय संविधान के बारे में बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। कंप्यूटर शिक्षा के बारे में सीनियर कंप्यूटर अनुदेशक अशीष मेव ने बच्चों को कंप्यूटर के बारे में और साइबर सुरक्षा के विषय में बताया। आलड़िया ने बताया कि अब तक बहुत से गांवों में ऐसे ग्रामीण प्रतिभा तलाश और करियर सेमीनार उनकी टीम द्वारा बिल्कुल नि:शुल्क आयोजित किए जा चुके हैं, और इन सेमिनारो से बच्चों को मोटिवेशन मिलता है, और उनकी विभिन्न समस्याओं का समाधान इन सेमिनारों में किया जाता है।
इस दौरान क्षेत्र के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में नंदलाल पटवारी राकेश डीग्रवाल, सुनील मार्शल, विकास गोरा और बड़ी संख्या में युवक-युवतियां उपस्थित रहे।