ट्रक ड्राइवर था सड़क हादसे में जिंदा जलने वाला:बाइक के चेचिस नंबर से हुई युवक की पहचान; लांबी अहीर गांव से सिंघाना जा रहा था
ट्रक ड्राइवर था सड़क हादसे में जिंदा जलने वाला:बाइक के चेचिस नंबर से हुई युवक की पहचान; लांबी अहीर गांव से सिंघाना जा रहा था

सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के सिमनी गांव के पास देर रात को ट्रोले व बाइक की भिड़ंत में आग लगने से जिंदा जलने वाले व्यक्ति की रविवार को पहचान हो गई है। मृतक बहादुर सिंह (37) पुत्र अतर सिंह लांबी अहीर गांव का रहने वाला है, जो किसी घरेलू कार्य से सिंघाना जा रहा था कि इस दौरान हादसे का शिकार हो गया। हादसे में जिंदा जले व्यक्ति की पहचान बाइक के चेचिस नंबर से की गई है।
थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिमनी गांव के पास देर रात को एक बाइक के बचने के प्रयास सिंघाना से बुहाना की ओर जा रहे ट्रोला चालक ने सड़क किनारे खड़े युवक को कुचल दिया था। इस दौरान ट्रक पास ही खड़े बिजली के पोल से टकरा जाने से उसमें आग लग गई थी, जिससे ट्रक के नीचे फंसे व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। रात्रि को मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी, जिसको लेकर पुलिस की ओर से प्रयास किए गए।

इस दौरान पुलिस ने हादसे के दौरान ट्रक के नीचे फंसी मिली बाइक के चेचिस नंबर से जानकारी जुटाने का प्रयास किया तो सामने आया कि मृतक लांबी अहीर का रहने वाला है, जो शनिवार शाम को अपने किसी काम के लिए अपने घर से सिंघाना के लिए निकला था कि इस दौरान सिमनी के पास हादसे का शिकार हो गया।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बहादुर सिंह ट्रक चलाने का काम करता था, जिसके दो बेटियां शादीशुदा है तथा बेटा यश 12वीं कक्षा में पढ़ाई करता है। मृतक बहादुर सिंह करीब पांच दिन पहले ही अपने घर आया था।
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मृतक बहादुर सिंह के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इसके अलावा ट्रोला व बाइक की भिड़ंत के दौरान ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया था, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।