सदर पुलिस ने नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार:सरदारशहर से पकड़ा, बच्ची को किया दस्तयाब
सदर पुलिस ने नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार:सरदारशहर से पकड़ा, बच्ची को किया दस्तयाब

झुंझुनूं : झुंझुनूं सदर पुलिस ने नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर अपहरण कर दुष्कर्म के मामलें में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपहरण की गई बच्ची को भी दस्तायब किया है। पुलिस ने इस मामले में गुढ़ा थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी अजय सिंह को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 24 दिसंबर को थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी थी कि उसकी बेटी 23 दिसंबर को स्कूल जाने की कहकर घर से गई थी। जो वापस नहींं लौटी। आसपास के रिश्तेदारों व अन्य जगहों पर पूछताछ की लेकिन वो नहीं मिली। उन्हें शक है कि उनकी पुत्री कोई डरा धमकाकर साथ ले गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए बच्ची की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया। कई लोगोें से पूछताछ की। इस दौरान सूचना मिली की बच्ची सरदारशहर में है। जिसके बाद टीम ने बच्ची को दस्तयाब कर लिया। अपहरण व बलात्कार की पुष्टि होने पर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।