गोठड़ा गांव पहुंचे नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह:ग्रामीणों की अवैध ब्लास्टिंग की शिकायत, बिजली पानी देने की मांग
गोठड़ा गांव पहुंचे नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह:ग्रामीणों की अवैध ब्लास्टिंग की शिकायत, बिजली पानी देने की मांग

नवलगढ़ : नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल शुक्रवार को सीमेंट कंपनी की ओर से कराई जा रही ब्लास्टिंग की शिकायत रक गोठड़ा गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की शिकायतों को सुना और शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करवाने की बात कही। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी की ओर से नाजायज ब्लास्टिंग की जा रही है, दिनभर धूल उड़ती रहती है, यहां पर रहना भी मुश्किल हो गया है। पिछले दो साल से बिना बिजली व पानी रह रहे है। जब तक कंपनी से समझौता नहीं हो जाता है, तब तक उसे बिजली व पानी की सुविधाएं तो उनको दी जानी चाहिए।
विक्रमसिंह ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को सुना है। किसानों को पूरा पैसा भी नहीं दिया है। ब्लास्टिंग के कारण घरों में दरार आने के बाद विधायक ने गहरी नाराजगी जताते हुए अधिकारियो को तत्काल रिपोर्ट पेश करने व तत्काल नियम विरुद्ध हारे रही ब्लास्टिंग को रोकने निर्देश दिए। विधायक ने खान विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए।