[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रामकुमारपुरा में शहीद रामकुमार गुर्जर की स्मृति में किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन, डिप्टी सीएम बैरवा -बोले कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को दिया 6 हजार करोड़ का कर्ज़, भाजपा की सरकार में मिलेगा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रामकुमारपुरा में शहीद रामकुमार गुर्जर की स्मृति में किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन, डिप्टी सीएम बैरवा -बोले कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को दिया 6 हजार करोड़ का कर्ज़, भाजपा की सरकार में मिलेगा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

खेतडी में किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन, डिप्टी सीएम बैरवा -बोले कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को दिया 6 हजार करोड़ का कर्ज़, भाजपा की सरकार में मिलेगा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता विकास पारीक

रामकुमारपुरा/खेतडी : खेतड़ी उपखंड के रामकुमारपुरा में गुरुवार को शहीद रामकुमार गुर्जर की 52वीं पुण्यतिथि के अवसर पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा मौजूद थे। अध्यक्षता पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर, सांसद नरेंद्र खीचड़, विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़, खंडेला विधायक सुभाष मील, श्रीमाधोपुर विधायक झाबर सिंह खर्रा, केडी बाबर, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, पूर्व विधायक सुभाष पूनियां, जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया, रामफल भारद्वाज, पुरूषोत्तम फागणा, पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर, उदयपुर वाटी प्रधान माया देवी, पूनम धर्मपाल गुर्जर, मधु कुमावत, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, पूर्व मंत्री प्रेम सिंह बाजोर, बनवारीलाल सैनी, दिनेश धाभाई, योगेंद्रसिंह, सुशिला सिंगड़ा, हरिराम रिणवा, सूरजगढ़ प्रधान बलवान पूनिया, महंत सुरेश आसींद, सतीश गजराज, पूर्व प्रधान बाबा जसनाथ, करण सिंह बोपिया, महंत बलदेवदास महाराज, प्यारेलाल ढुकिया, महेंद्र चंदवा, जयसिंह माठ मौजूद थे।

किसान सम्मेलन में मंचासीन अतिथि

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने शहीद रामकुमार गुर्जर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर नमन किया। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि शहीद रामकुमार गुर्जर ने 36 कौम को साथ लेकर अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और क्षेत्र को लोगों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी थी। कांग्रेस सरकार झूठे वादे कर सत्ता में आई थी, जिसने पांच साल तक युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी साढे चार साल तक कुर्सी के लिए लड़ते रहे और अंत में जब छह माह बचे तो प्रदेश में दोबारा आने के लिए रेवड़िया बांटने का काम किया, लेकिन प्रदेश की जनता ने उन्हें नकार दिया। भाजपा सरकार की ओर से पात्र व्यक्तियों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक व्यक्ति को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।

विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड शेखावाटी की लाइफ लाइन हुआ करता था, जिसमें 12 हजार कर्मचारी काम करते थे, लेकिन राजनीतिक उपेक्षा के चलते आज चार सौ भी कर्मचारी नही है। प्रोजेक्ट के अधिकांश प्लांट बंद कर दिए गए। केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है इसलिए हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड को दोबारा से चालू कर क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए जाएं। रीको के लिए जमीन भी एक्वायर हो चुकी है, लेकिन उसकी एनओसी नहीं मिल पाने के कारण संचालन नहीं हो पा रहा है। केंद्र में रूकी हुई है जिस पर जल्द मुहर लगावाई जाएं, खेतड़ी में 25 हजार लीटर की क्षमता की दूध डेयरी भी बनी हुई है, लेकिन सात हजार लीटर दूध ही पहुंच पाता है। यदि उसका सुचारू रूप से संचालन किया कर दिया जाए तो क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किया जा सकते हैं। इसके अलावा खेतड़ी में बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन स्थापित किया हुआ है, जो पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा साधन है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बजट दिया था अगर उस का विस्तार किया जाए तो खेतड़ी को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है कि वह परिवारवाद को खत्म कर सकती है, उन्होंने कहा कि विवशता व परिपाठी को बदलने में वक्त लगता है मुख्यमंत्री की कुर्सी खानदानों के लिए मोहताज होती थी, आज भारतीय जनता पार्टी का फैसला देखिए आज सामान्य कार्यकर्ता को मुख्य मंत्री के पद पर बैठाना कोई आसान काम नही है यह भाजपा ही कर सकती है।

रामकुमारपुरा खेतड़ी में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी एक सामान्य परीवार से है जो आज उपमुख्य मंत्री के पद पर है। एक आम आदमी जब बड़ी कुर्सी पर बैठता है तो मान्य वह किसानों व आम आदमी की संवेदना के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि महिने दो महिने में कोई करामत नही होती उसके लिए समय चाहिए। पूर्व सीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जादु भी चला गया जादुगर भी चला गया, अब कपोल कल्पित बाते नही होगी, अब यह कार्यकर्ताओं, किसानों व नौजवानों की सरकार है। सरकार को चुनोतियों का सामना करते-करते कुछ समय जरूर लगेगा क्योकि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता को छह हजार करोड रुपए का कर्ज दिया है। उन्होंने कहा कि बीजपी के लोग नारा तो लगाते है राम लला का मंदिर बना पाएंगे या नही। 22 जनवरी 2024 का दिन हिन्दुस्तान के लिए ही नही बाहर जो बसते है उनके लिए दीपावली का दीन होगा उस दिन अयोध्या की पावन धरती पर रामलला विराजेगे। कार्यक्रम आयोजक इंजीनियर विधायक धर्मपाल गुर्जर ने डिप्टी सीएम व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष को स्वामी विवेकानंद का प्रतिक चित्र देकर सम्मानित किया साथ ही उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। संचालन भानुप्रकाश ने किया।

किसान सम्मेलन में मौजूद जन सैलाब
किसान सम्मेलन में मौजूद जन सैलाब
किसान सम्मेलन में मौजूद जन सैलाब
किसान सम्मेलन में मौजूद जन सैलाब
किसान सम्मेलन में मौजूद जन सैलाब

इस मौके पर पूर्व सरपंच फतेह सिंह शेखावत, विश्वेंद्र नालपुरिया, बबलू अवाना, रामनिवास लादी, रोहितास मनकस, डॉ प्रभु राजोता, एडवोकेट महीपाल दौराता, संजयदेव गुर्जर, विजय राज, समाज सेवी हरिराम गुर्जर, डा. सुभाष, निखिल शर्मा, रामनिवास बजाड़, धर्मा पहलवान, शेरसिंह निर्वाण, राजेश पायल, रसुलपुर सरपंच राजेश जांगिड़, योगेश शास्त्री, गजेंद्र जलंधरा, राकेश टीबा, ईश्वर पांडे, नरेश, सुरेंद्र, अजीत सिंह, सहीराम बांसियाल, सत्यनारायण भार्गव, नगेंद्र सिंह सोडा, अमरसिंह, डा. सोमदत्त भगत, धर्मपाल गुर्जर, नरेश खटाणा, मुकेश शर्मा सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

Related Articles