हांसलसर और नाटास में विकसित भारत संकल्प यात्रा कैम्प आयोजित
हांसलसर और नाटास में विकसित भारत संकल्प यात्रा कैम्प आयोजित

झुंझुनूं : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत हासलसर व नाटास में कैंप का आयोजन किया गया। नाटास कैम्प में मे जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, झुंझुनूं उपखंड अधिकारी कविता गोदारा ने निरीक्षण किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा कैम्प में ब्लाक सांख्यिकी अधिकारी उदयपुरवाटी सुभाष चन्द्र पालीवाल,ने भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्ष बीमा योजना, अटल पेन्शन योजना तथा संपर्क पोर्टल के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।
कैम्प में विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र व जन्म प्रमाण पत्र, सुरक्षा बीमा योजना,जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेन्शन योजना , अयुष्मान कार्ड,मृदा कार्ड, आदि के लाभार्थियो को स्वीकृति व कार्डो का वितरण किया गया। इस दौरान तहसीलदार गुढ़ागौड़जी, ब्लाक सांख्यिकी अधिकारी उदयपुरवाटी, विकास अधिकारी उदयपुरवाटी, सीडीपीओ उदयपुरवाटी, ब्लांक पशु चिकित्सा अधिकारी, संरपचगण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहें।