जिला सांख्यिकी एक रुपरेखा व जिला एक दृष्टि का विमोचन
जिला सांख्यिकी एक रुपरेखा व जिला एक दृष्टि का विमोचन

झुंझुनूं : आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के द्वारा तैयार ‘जिला सांख्यिकी : एक रुपरेखा’ व ‘जिला: एक दृष्टि’ फोल्डर का विमोचन जिला कलक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल के द्वारा गुरुवार को किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा व सहायक निदेशक पूनम कटेवा भी उपस्थित रहे। जिला एक दृष्टि व फोल्डर में जिले की भौगोलिक स्थिति, जलवायु, कृषि , पशुपालन, शिक्षा, चिकित्सा, पुलिस, सिंचाई, सहकारिता,संचार, परिवहन आदि समस्त सूचनाओं का संग्रहण है। सांख्यिकी विभाग की सहायक निदेशक पूनम कटेवा ने बताया कि यह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी है। अन्य लोग भी इसे आवश्यकता अनुसार उपयोग में ले सकते हैं। यह सांख्यिकी विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।