सर्व साधारण हेतु सूचना : इंसिंड बैंक फाइनेंस लिमिटेड ने जारी की सूचना
सर्व साधारण हेतु सूचना : इंसिंड बैंक फाइनेंस लिमिटेड ने जारी की सूचना

झुंझुनूं : सर्व साधारण को सूचित किया जाता है की वाहन संख्या RJ18TA 3230 के FRC हेतु उक्त वाहन के स्वामित्व हेतु इस कार्यालय में वित्त पोषक हेतु कंपनी इंसिंड बैंक फाइनेंस लिमिटेड ने आवेदन किया है । इस संबंध में किसी को किसी भी प्रकार की कोई भी आपत्ति है तो वो दिनांक 25 दिसंबर 2023 तक किसी भी कार्य दिवस में जिला परिवहन अधिकारी झुंझुनूं में व्यक्तिश उपस्थित होकर दर्ज करवाये। अन्यथा वाहन संख्या RJ18TA 3230 की FRC स्वामित्व हस्तानरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर दिया जायेगा।
जिला अधिकारी झुंझुनूं
दिनांक 25 दिसंबर 2023