सोलार एक्सप्लोसिव कंपनी में विस्फोट:विस्फोट की उच्च स्तरीय न्यायाधीश द्वारा जांच करके मृतक मजदूरों के परिवार को 50 लाख रू मुआवजा देने की मांग
बाजारगाव नागपूर की सोलार एक्सप्लोसिव कंपनी में विस्फोट द्वारा हुये आग की उच्च स्तरीय न्यायाधीस द्वारा जांच करके मृतक मजदूरों के परिवार को 50 लाख रू मुआवजा देने की एसयुसी आय मांग

नागपुर : आज सुबह 8:55 के दरम्यान अमरावती रोड बाजारगाव नागपूर की सोलार एक्सप्लोसीव कंपणी मे हुये विस्फोट द्वारा आग लगने से हुये अपघात मे 9 से ज्यादा मजदूरों की मृत्यु हुई है। इसका गहरा दु:ख व्यक्त करते हुये दूर्घटना के पिछे क्या कारण है? इसकी उच्चस्तरीय जांच सरकार को करनी चाहिये। जिससे दूर्घटना का सही कारण सामने आना चाहिये ताकी दूबारा ऐंशी घटनाये ना हो। साथ मे लापरवाही की व्यवस्थापन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे। और हर मृतक मजदूरो के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाय। एसयुसीआय व संयुक्त कामगार संघटन संघर्ष समिती की ओर से यह मांग गई है।
- मृतकों के नाम