पचेरी कलां : पचेरी कलां थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में लगातार हो रही ट्रांसफॉर्मर की चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देने से ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है।
डिस्कॉम के एईएन सुभाष चंद्र मीणा ने बताया कि भालोठ गांव मे 25 केवी, ढाणी रायपुर में 16 केवी व ढाणी लक्ष्यावाली में 16 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था। जिसे मंगलवार रात को चोर चोरी कर ले गए। चोरों की ओर से उतारे गए ट्रांसफॉर्मर में पीतल के उपकरण व तेल को निकाल कर ले गए तथा खाली खोखें को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
डिस्कॉम के अनुसार चोरों द्वारा दी गई वारदात के दौरान करीब तीन लाख रुपए के ट्रांसफार्मर चोरी किए गए हैं। आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने को लेकर डिस्कॉम कार्यालय की ओर से थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है, लेकिन लगातार हो रही चोरियों पर लगाम नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक माह में करीब 28 ट्रांसफॉर्मर चोरी होने से डिस्कॉम को भी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीण इलाकों में लगातार ट्रांसफॉर्मर की चोरियां हो रही हैं, जिसकी संबंधित थानों में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है, लेकिन पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से कर एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। क्षेत्र में आए दिन ट्रांसफार्मर चोरी होने से गांवों में लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है।
थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि जेईएन विनय कुमार की ओर से ट्रांसफार्मर चोरी होने की रिपोर्ट दी गई है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला कर लिया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।