अब घर बैठे बनवा सकेंगे आयुष्मान कार्ड:आसान पोर्टल लॉन्च, सरकारी अस्पताल में 59 जांच होगी नि:शुल्क
अब घर बैठे बनवा सकेंगे आयुष्मान कार्ड:आसान पोर्टल लॉन्च, सरकारी अस्पताल में 59 जांच होगी नि:शुल्क

झुंझुनूं : आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अब पात्र व्यक्ति को भटकने की जरूरत नहीं है। ना ही ई मित्र या अस्पताल पर जाने की। इसके लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में एक नया आसान पोर्टल लॉन्च किया हैं। इसके जरिए आप घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको आयुष्मान ऐप और फिर आधार फेस आईडी ऐप डाउनलोड करना होगा।
इसके बाद आप आसानी से यूजर गाइड को फॉलो कर अपना कार्ड बना सकते हैं।
इस आसान प्रक्रिया से लाइन में लगकर इंतजार का झंझट समाप्त हो गया है।
सरकारी अस्पताल में 59 जांच होगी नि:शुल्क
सरकारी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड में 59 तरह की जांचे निशुल्क की जाती है। इनमें ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे से लेकर सभी महत्वपूर्ण जांचें मुफ्त होती हैं। आयुष्मान कार्ड के जरिए मलेरिया, एचआईवी, बच्चेदानी की सर्जरी, मोतिया बिंद, हर्नयिा, पाइल्स, ह्रदय रोग और टीबी जैसी बीमारी का इलाज निशुल्क किया जाता है।
क्या है आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एक हेल्थ कवर इंश्योरेंस की तरह है। इसके तहत पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया जाता है। आयुष्मान कार्डधारकों को सूचीबद्ध अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है।
केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य गरीब व असहाय परिवारों को बीमारियों के खर्चे के आर्थिक बोझ से राहत और गुणवत्तापूर्वक इलाज उपलब्ध कराना है।
इस योजना के तहत गरीब और पात्र परिवारों को सालाना 5 लाख रुपए का इलाज निजी और सरकारी चिकित्सालयों में मिलता है। योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रेल 2018 को की थी।
बच्चों को भी मिलेगा लाभ
पुरानी प्रक्रिया में नवजात बच्चों का अंगूठा लिया जाता था, लेकिन उसमें साफई नहीं होने से नवजात बच्चे आयुष्मान कार्ड बनवाने से परिजन वंचित रह जाते थे। नई प्रक्रिया में बच्चों का इलाज भी कार्ड से हो सकेगा।