[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री:विधायक दल की बैठक में फैसला; रमन सिंह बोले- डिप्टी सीएम का भी पद होगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री:विधायक दल की बैठक में फैसला; रमन सिंह बोले- डिप्टी सीएम का भी पद होगा

विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री:विधायक दल की बैठक में फैसला; रमन सिंह बोले- डिप्टी सीएम का भी पद होगा

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे। रायपुर के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है। बीजेपी की ओर से नियुक्त तीनों पर्यवेक्षकों समेत पार्टी के बड़े नेता बैठक में मौजूद हैंं। रमन सिंह ने कहा- छत्तीसगढ़ में डिप्टी सीएम का पद भी हो सकता है।

विष्णुदेव साय कुनकुरी से विधायक और बड़े आदिवासी नेता हैं। वे 2 बार छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं। चुनावी रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि इन्हें जिताइए, मैं इनको बड़ा आदमी बना दूंगा।

रमन सिंह, अरुण साव समेत कई दिग्गजों ने विष्णुदेव साय का स्वागत किया।
रमन सिंह, अरुण साव समेत कई दिग्गजों ने विष्णुदेव साय का स्वागत किया।
विधायक दल की बैठक में विष्णुदेव साय को दल का नेता चुना गया।
विधायक दल की बैठक में विष्णुदेव साय को दल का नेता चुना गया।
तस्वीर विष्णुदेव साय की है, जब वह बीजेपी दफ्तर के अंदर जा रहे थे।
तस्वीर विष्णुदेव साय की है, जब वह बीजेपी दफ्तर के अंदर जा रहे थे।
यह तस्वीर तब की है जब वे वोट डालने के लिए लाइन में लगे हुए थे।
यह तस्वीर तब की है जब वे वोट डालने के लिए लाइन में लगे हुए थे।

विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाने के बाद दिग्गजों ने क्या कहा

बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि- अनुभवी कार्यकर्ता, अटल जी के कार्यकाल में मंत्री रहे कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाया गया है इससे अच्छा और क्या हो सकता है।

रायपुर दक्षिण सीट से विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें चुनकर देश की अनुसूचित जनजाति को सम्मान दिया है। उप मुख्यमंत्री को लेकर केंद्रीय नेतृत्व ही जानकारी देगा।

तीन चरणों में हुई बीजेपी की बैठक

  1. बीजेपी की बैठक तीन चरणों में हुई। सबसे पहले तीनों पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम ने प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, नितिन नबीन और अजय जामवाल के साथ चर्चा की।
  2. इसके बाद संगठन महामंत्री पवन साय और रमन सिंह के साथ तीनों पर्यवेक्षक ने बैठक कर उनकी राय जानी।
  3. तीसरे चरण में विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर लगी उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया।
विधायक दल की बैठक में पहुंचे धरमलाल कौशिक।
विधायक दल की बैठक में पहुंचे धरमलाल कौशिक।
बीजेपी कार्यालय में तीनों पर्यवेक्षकों के साथ अरुण साव और नारायण चंदेल।
बीजेपी कार्यालय में तीनों पर्यवेक्षकों के साथ अरुण साव और नारायण चंदेल।
रायपुर पहुंचे बीजेपी के तीनों पर्यवेक्षकों का जोरदार स्वागत।
रायपुर पहुंचे बीजेपी के तीनों पर्यवेक्षकों का जोरदार स्वागत।
बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में जुटे पार्टी कार्यकर्ता।
बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में जुटे पार्टी कार्यकर्ता।

सुबह 9 बजे पहुंचे थे तीनों ऑब्जर्वर
इससे पहले बीजेपी की ओर से नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक सुबह 9 बजे रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। इसके बाद अर्जुन मुंडा, दुष्यंत कुमार गौतम और सर्बानंद सोनोवाल एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी प्रदेश कार्यालय रवाना हुए। यहां पहुंचने पर तीनों का प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने स्वागत किया।

रायपुर एयरपोर्ट पर बीजेपी के ऑब्जर्वर अर्जुन मुंडा और सर्बानंद सोनोवाल।
रायपुर एयरपोर्ट पर बीजेपी के ऑब्जर्वर अर्जुन मुंडा और सर्बानंद सोनोवाल।
एयरपोर्ट पर पारंपरिक नृत्य से पर्यवेक्षकों का स्वागत।
एयरपोर्ट पर पारंपरिक नृत्य से पर्यवेक्षकों का स्वागत।
CM पद की रेस में चल रहे अरुण साव, रेणुका सिंह और विष्णुदेव साय के पोस्टर।
CM पद की रेस में चल रहे अरुण साव, रेणुका सिंह और विष्णुदेव साय के पोस्टर।
ओम माथुर ने कहा, पर्यवेक्षक ही लेंगे फैसला
ओम माथुर ने कहा, पर्यवेक्षक ही लेंगे फैसला

शपथ ग्रहण में आ सकते हैं प्रधानमंत्री
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बैठक कर रही है। पर्यवेक्षक घोषित होने के बाद विधायकों से चर्चा करेंगे, इसके बाद तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत संगठन के तमाम बड़े नेता पहुंच सकते हैं।

शपथ ग्रहण समारोह तीनों राज्यों में होना है इसलिए इसकी तारीख को लेकर चर्चा की जा रही है, क्योंकि तीनों ही जगह बड़े नेताओं की मौजूदगी रहेगी। दिसंबर के दूसरे हफ्ते में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है।

Related Articles