केसीसी टाउनशिन में नही रूक रही गो तस्करी, पीकअप गाड़ी में डाल कर ले जा रहे है गायों को, सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई सारी वारदात
केसीसी टाउनशिन में नही रूक रही गो तस्करी, पीकअप गाड़ी में डाल कर ले जा रहे है गायों को, सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई सारी वारदात

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकाश पारीक
खेतड़ी नगर : जैसे-जैसे सर्दी बढ रही है केसीसी टाउनशीप में गौ तस्करों का आंतक भी फैल रह है, गौ तस्करी को रोकने का प्रयास करते है तो गौ तस्कर जान से मारने की धमकी देते है। ऐसा ही मामला केसीसी टाउनशीप के थर्ड सेक्टर स्थित हनुमान मंदिर के पास स्थित पार्क के पास देखने को मिला, गौ तस्करों द्वारा गाय को पीकअप गाड़ी में भरने का वीडियों सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ। गाय को गाड़ी में डालते समय जब स्थानिये युवक ने मोबाईल से फोटो लिया तो गाड़ी चालक ने युवक को धमकी दी। स्थानिये महिला ने बताया कि पार्क में करीब दस-बारह गाय रहा करती थी, गायों के चारा-पानी की व्यवस्था आस-पास के लोगों की मदद से की जाती थी, पुरे पार्क में गौ वंशों का जमावड़ा रहता था, लेकिन कई दिनों से गायों को उठाने का दौर लगातार चल रहा है जिसके कारण सीसी टीवी कैमरे लगाए। करीब एक सप्ताह पूर्व रात करीब बारह बजे एक पीकअप गाड़ी आती है पार्क के एक तरफ खड़ी करके चार पांच युवक एक गाय को पीकअप गाड़ी में डाल लेते है, इसी दौरान पास के एक युवक बाहर आकर देखता है तो पीकअप गाड़ी में गाय को डाल रहे थे तो उसने उनका फोटो खेचने की कोशिश की तो उक्त लोगों ने उसे देख लिया जिसके कारण वह पीकप गाड़ी को स्टार्ट कर उसके पास लेकर आएं और धमकाने लगे, यह सारा वीडियो सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया।
महिला ने बताया कि पीकअप गाड़ी में तीन-चार युवक पीछे खड़े हुए थे, दो युवक कैबिन में थे। उन्होंने बताया कि उसी समय पुलिस की गाड़ी भी मंदिर के पास से गुजर रही थी तो युवक ने पुलिस वालें को भी सुचना दी लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक गाय का कोई पता नही चला। महिला ने बताया कि अगर समय रहते युवक बाहर नही आता तो गौ तस्कर अन्य गायों को भी भर कर ले जाते। आस-पास के लोगों ने बताया कि दो पहले दस-बारह गाय थी जो अब सिर्फ तीन ही रही है, दो महिने पहले भी राजपूत धर्मशाला के पास स्थित आवासिए क्वार्टर से गाय को उठा कर ले गए थे। केसीसी टाउनशीप में अब गाय देखने को नही मिल रही। समय रहते गौ तस्करों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई तो क्षेत्र में गाय के दर्शन करना भी दुर्भर हो जाएंगा।
सर्दी में बढ रही है गौ तस्करी
जैसे ही सर्दी ने अपने तैवर दिखाने शुरू कर दिए उसी के साथ भी गौ तस्करों का आंतक भी बढने लग गया। केसीसी टाउनशीप के प्रथम ए, बी सेक्टर, हाथी पार्क, यादव धर्मशाला, सुभाष मार्केट, सैकेंड बी सेक्टर, राजपूत धर्मशाला, हनुमान मंदिर आदि जगहों पर गायों का जमावड़ा रहा करता था, जैसे ही सर्दी बने तैवर दिखाने शुरू किए गौ तस्कर भी अंधेरे का फायदा उठाते हुए गौ वंशों को पीकअप गाडियों में भर कर ले जाने लगे। केसीसी टाउनशीप से बाहर निकलने के लिए कई रास्ते है जिसके कारण गौ तस्कर आराम से बाहर निकल जाते है। केसीसी टाउनशिप में अब गायों की संख्या लगातार कम हो रही है।
गौ सेवक यश शर्मा ने बताया कि गौ तस्कर अपने साथ हथियार व पत्थर लेकर आते है। जब गायों को गाड़ी में भरते हुए कोई रोकने का प्रयास करता है तो वह हथियार निकाल कर डराने का प्रयास करते है।
मामला आया तो कार्रवाई की जाएगी
थानाधिकारी गोपाल सिंह ने बताया कि गौ तस्करी को लेकर शिकायत मिली है। लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। यदि ऐसा कोई मामला सामने आया तो पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।