झुंझुनूं : ब्लड बैंक की व्यवस्थाओं और रोगियों की सहूलियत को लेकर चिकित्सा विभाग ने ठोस कदम उठाने तैयारियां कर ली है। कौन सा ब्लड कहां उपलब्ध होगा, ब्लड उपलब्ध है या नहीं, इसके लिए ऐप भी तैयार किया जा रहा है।
इससे जरूरतमंद लोगों को काफी फायदा होगा, उन्हें आसानी से पता चल जाएगा कि उनकी जरूरत का ब्लड ग्रुप कहां पर उपलब्ध होगा। इस व्यवस्था को सफल बनाने के लिए ई-रक्त कोष पोर्टल पर प्रदेश का डेटा आवश्यक रूप से अपडेट करने की हिदायत दी गई है।
यदि कोई ब्लड बैंक निर्धारित प्रोटोकॉल या गाइड लाइन की पालना नहीं करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा ब्लड बैंकों का भारत सरकार की गाइडलाइन अनुरूप सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए विभाग के द्वारा दो उप समितियां व एक्शन प्लान भी बनाया जाएगा।
ब्लड बैंक में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने को लेकर चिकित्सा विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह ने प्रदेश के सभी ब्लड बैंकों का नियमित रूप से निरीक्षण कर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि आम नागरिक तक रक्त की सुगम आपूर्ति के लिए ई-रक्त कोष पोर्टल के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल एवं 181 हेल्पलाइन के माध्यम से भी आमजन को जानकारी उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने ई-रक्त कोष पोर्टल पर प्रदेश का डेटा आवश्यक रूप से अपडेट करने एवं रक्तदान तथा रक्त की उपलब्धता के लिए एक ऐप भी तैयार कराने के निर्देश दिए।