[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

CBSE नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आगाज:झुंझुनूं एकेडमी ने रियाद को 2-0 से हराया; ओमान ने कतर को 2-0 से हराया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

CBSE नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आगाज:झुंझुनूं एकेडमी ने रियाद को 2-0 से हराया; ओमान ने कतर को 2-0 से हराया

CBSE नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आगाज:झुंझुनूं एकेडमी ने रियाद को 2-0 से हराया; ओमान ने कतर को 2-0 से हराया

झुंझुनूं : झुंझुनूं में शनिवार को सीबीएसई की नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप की शुरुआत हुई। आयोजन समसपुर रोड स्थित विज़्डम सिटी के जीवेम स्पोर्ट्स स्कूल ग्राउंड पर किया गया। सभी जोन के खिलाड़ियों ने लाइव म्यूजिक बैंड की धुन पर शानदार परेड की और सीबीएसई ध्वज व अतिथियों को सलामी दी। इस दौरान रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए।

झुंझुनूं एकेडमी के विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं ने कमांड परेड की। इसके बाद अतिथियों ने खेल मशाल जलाकर बैडमिंटन के महाकुंभ का आगाज किया। स्कूल निदेशक आकाश मोदी ने स्वागत भाषण दिया। इस दौरान अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम और देश विदेश से आई हुई टीमों को देख मिनी विश्व के दर्शन हो रहे हैं। झुंझुनूं जैसे छोटे शहर में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल हो रहे हैं।

झुंझुनूं में हुआ खेलों का शुभारंभ
झुंझुनूं में हुआ खेलों का शुभारंभ

टूर्नामेंट की जानकारी सॉफ्टवेयर पर अपडेट की जाएगी

ओलिंपिक बैडमिंटन रैफरी व अम्पायर अर्पिन्द्र सबरवाल ने चैम्पियनशिप की व्यवस्थाओं की तारीफ की। चीफ रैफरी चन्द्रकांत शर्मा ने बताया कि सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप के मैचों की जानकारी पहली बार टूर्नामेंट सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रदर्शित कि जाएगी। इसके माध्यम से खिलाड़ी ऑनलाइन अपने मैचों की जानकारी ले सकेंगे। इससे विदेश से आए खिलाड़ियों के मैचों की जानकारी भी उनके अभिभावकों तक आसानी से पहुंच सकेगी।

सभी जोन व टीमों के खेल कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा ने बताया कि सीबीएसई की नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप के 14,17 एवं 19 आयु वर्ग के सम्पूर्ण भारत के सभी जोन के खिलाड़ियों के साथ-साथ एशिया जोन व गल्फ जोन के देशों के खिलाड़ियों के शानदार रोमांचक खेल शुरू हो चुके हैं।

खेलों के शुभारंभ पर छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
खेलों के शुभारंभ पर छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

सभी जोन को चार पूल में बांटा

स्कूल स्पोर्ट्स मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि सभी जोन को चार पूल ए,बी,सी,डी में बांटा गया है। हर पूल में चार टीमें हैं। हर पूल की टीम अपने पूल की सभी टीमों के साथ मैच खेलेंगी तथा हर पूल से 2 टीम नॉकआउट चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करेंगी। सारे मैच लीग कम नाक आउट आधार पर खेले जा रहे हैं। कुल 9 जोन में 8 भारतीय व 1 फोरेन जॉन के खिलाड़ी टीम इवेंट में खेलेंगे।

आज दिन भर चले अंडर 14 बॉयज एवं गर्ल्स के रोमांचक लीग मुकाबलों में बाल भारती स्कूल नोयडा ने राजगीरी दोहा कतर को 2-0 से हराया, इंण्डियन स्कूल ओमान ने डीपीएस मॉडर्न स्कूल कतर को 2-0 से हराया, पाइनवुड स्कूल सहारनपुर ने श्रीराम स्कूल आगरा को 2-0 से हराया।

वहीं बाल भारती स्कूल नोयडा ने भव्यांश श्री स्कूल सिंकदराबाद को 2-0 से, डीपीएस रायपुर ने न्यूमिडल ईस्ट स्कूल रियाद को 2-0 से, वेल्लेमल विद्याश्राम चेन्नई ने चौथराम स्कूल इंदौर को 2-0 से तथा एडवांस एकेडमी इंदौर ने इंडियन इंटरनेशनल स्कूल दमाम को 2-0 से हराया।

झुंझुनू एकेडमी में हुआ खेलों का शुभारंभ
झुंझुनू एकेडमी में हुआ खेलों का शुभारंभ

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा, ओलंपिक बैडमिंटन रैफरी व अम्पायर अर्पिन्द्र सबरवाल, सीबीएसई ऑब्जर्वर सागर रैकवार, सीबीएसई ऑब्जर्वर दुबई से डॉ. तपन दास, चीफ रेफरी चंद्रकांत शर्मा, ए.पी.सी. कमलेश कुमार तेतरवाल तथा अर्पिन्द्र सबरवाल उपस्थित थे। इसके अलावा एकेडमी मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, डायरेक्टर गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, झुंझुनूं एकेडमी गौशाला रोड़ प्राचार्य जोगेन्द्र झाझड़िया, उप-प्राचार्या सरोज सिंह, हैडमिस्ट्रेस उमा शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि, शहर के गणमान्य वरिष्ठ नागरिक एवं सभी स्टाफ मेम्बर्स उपस्थित थे।

Related Articles