Bal Mukund Acharya FIR registered in Jaipur: Rajasthan जयपुर के हवा महल क्षेत्र से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह मुकदमा पीड़ित सूरजमल रैगर ने दर्ज कराया है। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह मीट की अवैध दुकानों को बंद कराने के लिए कह रहे थे। पीड़ित शख्स ने बीजेपी विधायक के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट सहित अन्य मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है।
मीट की दुकान बंद कारने को लेकर चर्चा में बालमुकुंद
दरअसल, राजस्थान विधानसभा के नतीजे आने के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर बालमुकुंद आचार्य का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह अवैध रूप से मीट बेचने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रहे थे। उन्होंने सड़क पर मीट की अवैध दुकान लगाने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। उस समय कुछ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।
राजधानी जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर
हवा महल विधायक बाल मुकुंद आचार्य के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
पीड़ित सूरजमल रैगर ने दर्ज करवाया मुकदमा
गाली गलौज, मारपीट सहित अन्य मामले को लेकर मुकदमा दर्ज
एसीपी सुरेंद्र सिंह कर रहे मामले की जांच#Jaipur #BJPMLA #balmukundacharya pic.twitter.com/reZbNFqOH5
— Khursheed Baig (@khursheed_09) December 9, 2023
कौन हैं बालमुकुंद आचार्य
बालमुकुंद आचार्य जयपुर स्थित हाथोज धाम के महंत हैं। कट्टर हिंदुत्व छवि वाले बालमुकुंद के कई वीडियो पिछले दिनों वायरल हुए थे। बालमुकुंद पिछले 30 साल से हाथोज धाम में महंत रूप में सेवा कर रहे हैं। बालमुकुंद आचार्य ने हवा महल विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को आरआर तिवारी को 974 मतों से हराकर इस क्षेत्र पर कब्जा जमा लिया। इस सीट से जीतने के बाद से ही वह सुर्खियों में आ गए। उन्होंने सबसे पहले अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर अवैध कब्जों को हटाने के लिए कवायद शुरू की।