[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में अभिभाषक संघ के चुनाव संपन्न:अमित कुलहरी बने अध्यक्ष, 25 वोटों से हासिल की जीत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में अभिभाषक संघ के चुनाव संपन्न:अमित कुलहरी बने अध्यक्ष, 25 वोटों से हासिल की जीत

चिड़ावा में अभिभाषक संघ के चुनाव संपन्न:अमित कुलहरी बने अध्यक्ष, 25 वोटों से हासिल की जीत

चिड़ावा : चिड़ावा में अभिभाषक संघ के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। इन चुनावों के तहत शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए वकीलों ने सुबह दस से तीन बजे तक मतदान किया। अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट अनिल कुमार मान और एडवोकेट अमित कुमार ने नामांकन किया था। चुनाव कार्यसमिति अध्यक्ष मूलचंद शर्मा ने बताया कि कपिल, रवि, नरेश, रामवीर के सहयोग से वोटिंग के बाद मतों की गिनती हुई।

इस दौरान कुल 105 मतों से 91 मत पोल हुए। जिसमें से एडवोकेट अमित कुलहरी को 58 और अनिल मान को 33 वोट मिले। अमित कुलहरी ने 25 मतों के अंतर से जीत हासिल की। ऐसे में निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने अमित कुलहरी को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया। नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण जल्द ही होगा।

पांच पद पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन
चुनाव प्रक्रिया के तहत पांच पदों पर एक – एक ही आवेदन आया। उपाध्यक्ष पद पर भीम सिंह सैनी, सचिव पद पर अमित यादव, सह सचिव पद पर अभिषेक महमिया, कोषाध्यक्ष पद पर रोबिन शर्मा और पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर विकास कुमार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं।

Related Articles