शहादत को किया नमन:कून्नूर हादसे में शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव को किया याद, रक्तदान शिविर का आयोजन
शहादत को किया नमन:कून्नूर हादसे में शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव को किया याद, रक्तदान शिविर का आयोजन

खेतड़ी : कन्नूर हादसे में शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव का शहीद दिवस उनके गांव घरड़ाना खुर्द गांव में शुक्रवार को मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल रामअवतार सिंह, विशिष्ट अतिथि कमला देवी, सूबेदार रणधीर सिंह राव थे, जबकि अध्यक्षता डिप्टी कमांडेंट अभिनेता राव ने की।
कार्यक्रम में ग्रामीणों ने शहीद कुलदीप सिंह राव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान युवाओं की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में कर्नल राम अवतार सिंह ने कहा कि झुंझुनू जिले में युवाओं में देश के प्रति अलग ही जोश देखने को मिलता है, यहां का युवा बचपन से ही सेना में जाने की लालसा रखता है। आज से ठीक दो साल पहले स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव भी कन्नूर में भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होने के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए थे।
समिति सयोंजक संदीप राव के मार्गदर्शन में पायल ब्लड बैंक चिडावा की ओर से युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। समिति की ओर से रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ओमप्रकाश धनखड़, नेमीचंद नेहरा, महादेव ढाका, विकास पूनिया, अनीता पूनिया, दीपचंद लाखवान, सरपंच उम्मेद सिंह राव, महेंद्र सिंह राव, पप्पू नेहरा, एनएसयूआई जिला सचिव सरजीत राव, सन्दीप राव, कर्मपाल राव और धर्मेंद्र राव सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
