[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बबाई के भैरूजी मंदिर से मूर्ति हटाने पर ग्रामीणों में रोष, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बबाई के भैरूजी मंदिर से मूर्ति हटाने पर ग्रामीणों में रोष, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

बबाई के भैरूजी मंदिर से मूर्ति हटाने पर ग्रामीणों में रोष, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

बबाई : बबाई के ग्रामवासियों ने थानाधिकारी को ज्ञापन देकर भैरूंजी की मूर्ति हटाने का विरोध जताते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि बबाई-कालोटा सीमा पर सैकड़ों वर्ष पूर्व बने भैरूंजी मंदिर में भोपा परिवार पूजा-अर्चना करता है। बबाई की चारों दिशाओं में चार मंदिर स्थित हैं। पूरब दिशा में नगर देवी भूर्वभवानी मां, उत्तर दिशा में खेड़ा वाले बालाजी, दक्षिण दिशा में बावड़ी वाले बालाजी व पश्चिम दिशा में भैरूंजी महाराज का मंदिर है। ये मंदिर बबाई के नगर देव हैं।

यहां ग्रामीण जात-जड़ूले व नवविवाहिताओं की गठजोड़े की जात लगाते हैं। ये मंदिर ग्रामीणों की आस्था के केंद्र हैं। मंदिर से भैरूंजी की मूर्ति हटा ली गई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए थानाधिकारी को ज्ञापन दिया।

थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि परिवाद की जांच की जा रही है। भैरूंजी मंदिर के पुजारी को बुलाकर पूछताछ की गई है।

मंदिर के पुजारी रामजीलाल भोपा ने बताया कि मंदिर में स्वयं प्रकटी भैरूंजी की प्रतिमा है। इस प्रतिमा पर वर्षों से चढ़ने वाले सिंदूर, तेल, प्रसाद व दही से मूर्ति पर परत जमती रहती है। इसलिए उसे चींटियों ने खोखला कर दिया है। इस पर परत को सफाई कर हटाया गया है। हटाई गई सिंदूर की परत मंदिर के पास ही पड़ी हुई है‌। इस संबंध में ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles