पंचायती राज कर्मचारी पर जानलेवा हमला, अपहरण की कोशिश का केस दर्ज
पंचायती राज कर्मचारी पर जानलेवा हमला, अपहरण की कोशिश का केस दर्ज

बबाई : पंचायतीराज विभाग में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक मीणा का बास तन प्रतिभा नगर-गाडराटा निवासी राजेंद्र सिंह (45) पुत्र जगदीश प्रसाद मीणा ने जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट दी कि वह 24 नवंबर को शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। उसकी गाड़ी में उसके तीन-चार दोस्त थे। रात को करीब साढ़े 10 बजे हरड़िया रोड पर ढाणी बाढ़ाला मोड़ पर दो-तीन गाड़िया उसके सामने आकर रुकी। उनमें से 15-16 लोग उतरे।
पंचायती राज कर्मचारी पर जानलेवा हमला, अपहरण की कोशिश का केस दर्जhttps://t.co/P0kmQxt0io pic.twitter.com/IYaCJJvJ5E
— जनमानस शेखावाटी (@Jan_Shekhawati) November 30, 2023
इनमें भंवर सैनी पुत्र फूलाराम सैनी निवासी ढाणी राजावाला, मुनेश सैनी पुत्र रामसहाय सैनी निवासी ढाणी सेरावाला, अनिल सैनी पुत्र रूड़ाराम सैनी निवासी ढाणी सेरावाला, राकेश सैनी पुत्र हरिराम सैनी निवासी ढाणी मामराज की, विजेंद्र सैनी पुत्र सुरजाराम निवासी ढाणी ढहरवाला, बालचंद सैनी पुत्र हनुमान निवासी ढाणी नवोड़ा व 8-9 अन्य लोग थे। इन सभी ने उसे जातिसूचक गालियां दी और मारपीट की। जान से मारने की नीयत से अपहरण कर उसे गाड़ी में डालने लगे। उसके मित्र सुरेश पुत्र मातादीन सैनी, संदीप पुत्र संजय जाट व संजय पुत्र जयनारायण चौधरी व वहां मौजूद अशोक पुत्र रामदेव, भगवान पुत्र रामेश्वर सैनी ढाणी बाढ़ाला ने बीच-बचाव कर उन लोगों से उसे छुड़ाया। उसके बाद जाने लगे तो उनके पीछे गाड़ियां दौड़ाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।