[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

माइकोप्लाज्मा निमोनिया की आशंका को लेकर व्यवस्थाओं की हुई मॉकड्रिल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

माइकोप्लाज्मा निमोनिया की आशंका को लेकर व्यवस्थाओं की हुई मॉकड्रिल

निमोनिया की आशंका को लेकर मॉकड्रिल:CMHO ने ऑक्सीजन प्लांटों को जांचा, मेडिसिन के लिए दिए दिशा निर्देश

झुंझुनूं : चीन में फैले माइकोप्लाज्मा के भारत में प्रसार की आशंका के मध्यनजर स्वास्थ्य विभाग तैयारियां कर मॉकड्रिल की जा रही है। जिले में बुधवार को जिले के प्रमुख अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई और अन्य व्यवस्थाओं की मॉकड्रिल की गई। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि हमारी व्यवस्था माकूल है जिले में 16 ऑक्सीजन प्लांट है जिसमे से 4 को मेंटीनेंस की जरूरत है जो आचार संहिता हटने के तत्काल बाद करवा लिए जाएंगे।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करे Janmanas Shekhawati News का WhatsApp Channel

निमोनिया की आशंका को लेकर मॉकड्रिल की गई। इस दौरान हॉस्पिटल में एडमिट बच्चों और उनके परिजनों से भी व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी जुटाई गई। - Dainik Bhaskar
निमोनिया की आशंका को लेकर मॉकड्रिल की गई। इस दौरान हॉस्पिटल में एडमिट बच्चों और उनके परिजनों से भी व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी जुटाई गई।

उन्होंने बीडीके अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांटों के संचालन और कार्य कुशलता को देखा। उन्होंने बताया कि हमारे यहां बीडीके अस्पताल में 4 प्लांट है यहां बने लिक्विड ऑक्सीजन वाले प्लांट की सप्लाई सुचारू रूप से अस्पताल सभी वार्डो तक पहुंच रही हैं और एक माह तक उपभोग की क्षमता इस अकेले प्लांट में है। इसके बाद उन्होंने बच्चों के आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि एक अलग से भी वार्ड तैयार किया जायेगा। बीडीके अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नेमीचंद ने डॉ डाँगी को विजिट करवाते हुए सम्पूर्ण व्यवस्थाओं की जानकारी दी। डॉ डाँगी ने इसके बाद जिला अस्पताल नवलगढ़ का भी निरीक्षण किया।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करे Janmanas Shekhawati News का YouTube Channel

निमोनिया के खतरे को बढ़ता देख स्क्रीनिंग के आदेश दिए हैं। - Dainik Bhaskar
निमोनिया के खतरे को बढ़ता देख स्क्रीनिंग के आदेश दिए हैं।

उन्होंने बताया बताया कि हालांकि घबराने की कोई बात नहीं है हमारे यहां कोई भी केस अभी तक माइकोप्लाज्मा निमोनिया का रिपोर्ट नही हुआ है लेकिन विभाग सतर्कता बरतते हुए अस्पताल में आने वाले गम्भीर बीमार बच्चों के रेंडमली सेम्पल लेकर जयपुर जांच के लिए भेजेंगे। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के अतिरिक्त आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने मलसीसर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने चिड़ावा, पिलानी और खेतड़ी, डॉ भवँरलाल सर्वा ने उदयपुर वाटी और गुढा के ऑक्सीजन प्लांट एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

Related Articles