[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में पोलिंग बूथ पर वोटर्स की लंबी लाइन:पहला वोट डालने वालों में बुजुर्ग भी शामिल, मतदाता बोले- पहला काम वोट देने का किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में पोलिंग बूथ पर वोटर्स की लंबी लाइन:पहला वोट डालने वालों में बुजुर्ग भी शामिल, मतदाता बोले- पहला काम वोट देने का किया

खेतड़ी में पोलिंग बूथ पर वोटर्स की लंबी लाइन:पहला वोट डालने वालों में बुजुर्ग भी शामिल, मतदाता बोले- पहला काम वोट देने का किया

खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में मतदान शुरू हो चुका है। सवेरे सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। इससे पूर्व ही कई बूथ पर मतदाता पहुंचते नजर आए। हालांकि हल्की सर्दी के कारण मतदान की शुरुआत धीमी रही है। मतदाता शाम छह बजे तक अपना वोट डाल सकेंगे। विधानसभा क्षेत्र में अब तक का सर्वाधिक मतदान 2013 में 74.27 प्रतिशत हुआ था।

चुनाव को लेकर पूरे क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्थाएं की हैं। जगह-जगह पुलिस तैनात है। वहीं प्रत्याशी और उनके समर्थक पूरी ताकत के साथ मतदाता की मनुहार में लगे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2018 में यहां 73.9 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार मैदान में 9 प्रत्याशी डटे हैं। चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में मतदाताओं और अधिकृत व्यक्तियों के अलावा किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी लगाई है।

खेतड़ी में वोटिंग बूथ पर बुजुर्ग महिला को ले जाते परिजन
खेतड़ी में वोटिंग बूथ पर बुजुर्ग महिला को ले जाते परिजन
गोठड़ा के राजकीय स्कूल में भाग संख्या 23 पर मतदान के लिए लाइन में लगी महिलाएं
गोठड़ा के राजकीय स्कूल में भाग संख्या 23 पर मतदान के लिए लाइन में लगी महिलाएं
वोट करने के लिए आने वाले पहले पांच मतदाताओं से पौधा रोपण करवाते कर्मचारी।
वोट करने के लिए आने वाले पहले पांच मतदाताओं से पौधा रोपण करवाते कर्मचारी।

मतदान केंद्रों मदद कर रहे स्काउट गाइड

चुनाव आयोग की ओर से प्रत्येक मतदान केंद्र पर छाया-पानी और दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। बूथ पर बीएलओ तैनात हैं, जो मतदाताओं को उनके वोटिंग केंद्र या फिर कमरा नंबर की जानकारी दे रहे हैं। हर बूथ केंद्र पर दो स्काउट गाइड भी तैनात किए गए हैं। जो बुजुर्ग या फिर बीमार व्यक्ति को केंद्र तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

50 प्रतिशत बूथ सीधे वेब कास्टिंग से जुड़े

इस बार विधानसभा क्षेत्र के 50 प्रतिशत बूथ सीधे वेब कास्टिंग से जोड़े गए हैं यानी वहां का सीधा प्रसारण कलेक्टर, एसपी और कंट्रोल रूम में दिखाई देगा। मतदान को लेकर स्थानीय पुलिस के अलावा बीएसएफ के जवान, क्यूआरटी, स्पेशल आर्म्ड फोर्स, आरएसी के जवान तैनात किए गए हैं।

खेतड़ी में 9 प्रत्याशी हैं मैदान में
क्रम संख्या प्रत्याशी पार्टी लिंग
1 धर्मपाल गुर्जर भाजपा पुरुष
2 मनीषा गुर्जर कांग्रेस महिला
3 धर्मसिंह निर्दलीय पुरुष
4 प्रकाश निर्दलीय पुरुष
5 पूरणमल सैनी निर्दलीय पुरुष
6 राहुल घुमरिया निर्दलीय पुरुष
7 कपिल जांगिड़ निर्दलीय पुरुष
8 मनोज घुमरिया बसपा पुरुष
9 सत्यनारायण निर्दलीय पुरुष

Related Articles