आईआरएस सुशील कुलहरी मतदान जागरूकता के लिए लगाएंगे दौड़, जिला मुख्यालय से मतदान केंद्र तक 21 किलोमीटर दौड़ेंगे कुलहरी
आईआरएस सुशील कुलहरी मतदान जागरूकता के लिए लगाएंगे दौड़, जिला मुख्यालय से मतदान केंद्र तक 21 किलोमीटर दौड़ेंगे कुलहरी

झुंझुनूं : भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के अधिकारी संयुक्त आयकर आयुक्त सुशील कुलहरी शनिवार को सुबह 7 बजे झुंझुनूं कलेक्ट्रेट से अपने गाँव तिलोका का बास के मतदान केंद्र तक 21 किलोमीटर की दौड़ लगाकर अपना मतदान करेंगे। इस दौरान उनकी पत्नी डॉ सीमा कुलहरी, पुत्री रावी कुलहरी और पुत्र कपिल कुलहरी साइकिल से साथ जाएँगे और पत्नी डॉ सीमा भी अपना मतदान करेंगी। डॉ सीमा जयपुर में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
इस अनोखे तरीके से मतदान कर कुलहरी दंपत्ति सभी जिलेवासियों को मतदान का संदेश देंगे और अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। उल्लेखनीय है कि गत चुनाव में भी उन्होंने जिला मुख्यालय से अपने गाँव के मतदान केंद्र तक दौड़ लगायी थी। दौड़ को शनिवार सुबह 7 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
कुलहरी एक नियमित मैराथन धावक हैं और वह अब तक 9 मैराथन (42 किलोमीटर) और क़रीब 50 हाफ मैराथन (21 किलोमीटर) पूरी कर चुके हैं।