पोस्टमैन की गला रेती हुई लाश मिली:गले पर मिला धारधार हथियार का निशान, पुलिस कर रही है मर्डर के हिसाब जांच, बेटे ने दी रिपोर्ट, कहा आत्महत्या की
पोस्टमैन की गला रेती हुई लाश मिली:गले पर मिला धारधार हथियार का निशान, पुलिस कर रही है मर्डर के हिसाब जांच, बेटे ने दी रिपोर्ट, कहा आत्महत्या की

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड 21 में रहने वाले एक बुजुर्ग की संदिग्धवस्था में मौत हो गई। बुुजुर्ग का शव घर में लहूलुहान मिला। मामले में पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों दिशा में जांच कर रही ह्रै। सेवानिवृत पोस्टमैन शिव कुमार शर्मा पिछले पांच वर्षों से पंजाब के भटिंडा से आकर यहां रह रहे है। बुजुर्ग की गले पर धारदार हथियार से वार के निशान भी हैं।
जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्यों ने एम्बुलेंस से बुजुर्ग को सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद थाना अधिकारी भजनाराम मौके पर पहुंचे और शव को लेकर मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि मृतक के पुत्र हेमंत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसके पिता कई दिनों से टेंशन में थे और उन्होंने खुद अपने गले में चाकू मार लिया। इसके चलते उनकी मौत हो गई। उसे किसी पर शक नहीं है।