दो चरणों में सातों सीटों पर 97.69% मतदान:होम वोटिंग से 51 बुजुर्ग व दिव्यांगजन और पीवीसी पर वोटिंग से 360 कार्मिक वंचित
दो चरणों में सातों सीटों पर 97.69% मतदान:होम वोटिंग से 51 बुजुर्ग व दिव्यांगजन और पीवीसी पर वोटिंग से 360 कार्मिक वंचित

झुंझुनूं : वोट फ्रॉम होम सुविधा के दोनों चरणों में कुल 2157 तथा पोस्टल वोटिंग सेंटर (पीवीसी) पर मतदान के आखिरी दिन 104 वोटर्स ने मतदान किया। वोट फ्रॉम होम सुविधा के दोनों चरणों में जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों से 97.69 फीसदी मतदाताओं ने घर से मतदान किया है।
यानी घर से मतदान की सुविधा वाले 2208 में से 2157 मतदाताओं ने वोट डाले हैं। पहले चरण में किन्हीं कारणों से वंचित रहे 68 में से मात्र 17 वोटर्स ने ही दूसरे चरण में घर से मतदान किया जबकि 51 मतदाता वंचित रह गए हैं।
पीवीसी सुविधा वाले 360 वोटर्स वंचित रह गए। गौरतलब है कि बूथ तक जाकर मतदान करने में असमर्थ 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के 1674 व विशेष दिव्यांगजन 534, कुल 2208 मतदाताओं ने वोट फ्रॉम होम का विकल्प चुना था।
दूसरे चरण के आखिरी दिन मंगलवार को केवल सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 6 वोटर्स ने घर से मतदान किया। इनमें 4 बुजुर्ग व 2 विशेष दिव्यांगजन शामिल हैं। पीवीसी पर 560 वोटर्स हैं में से 200 ने ही डाक मतपत्र से मतदान किया है।
पीवीसी पर 560 में से 200 ने किया मतदान
दूसरे जिलों/विधानसभा क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं में तैनात जिले के कार्मिकों के लिए सातों विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित पोस्टल वोटिंग सेंटर (पीवीसी) पर आखिरी दिन 104 और तीनों दिन में कुल 200 कार्मिक मतदाताओं ने मतदान किया।
इनमें पिलानी विधानसभा क्षेत्र में कुल 15 मतदाताओं ने, सूरजगढ़ में 30, झुंझुनूं में 17, मंडावा में 30, नवलगढ़ में 34, उदयपुरवाटी में 36 व खेतड़ी में 38 कार्मिक मतदाताओं ने उन्हें जारी किए गए पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किया।