[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खड़गे बोले बीजेपी जहर फैलाने का काम कर रही:मावली जनसभा में बोले ईडी हो या आईटी, किसी से भी सताए पर हम डरने वाले नहीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरचुनाव 2023टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खड़गे बोले बीजेपी जहर फैलाने का काम कर रही:मावली जनसभा में बोले ईडी हो या आईटी, किसी से भी सताए पर हम डरने वाले नहीं

खड़गे बोले बीजेपी जहर फैलाने का काम कर रही:मावली जनसभा में बोले ईडी हो या आईटी, किसी से भी सताए पर हम डरने वाले नहीं

उदयपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने मावली में भाजपा से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। वे यहां मावली के उच्च माध्यमिक विद्यालय में कांग्रेस प्रत्याशी पुष्करलाल डांगी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। खडगे ने कहा कि पहले इन्होंने 15 लाख खाते में डालने का वादा किया था क्या आपके खाते में पैसे आए क्या।

उदयपुर की मावली में खड़गे की सभा में मौजूद लोग।
उदयपुर की मावली में खड़गे की सभा में मौजूद लोग।

खगडे ने कहा कि बीजेपी जहर फैलाने का काम करती है जिससे देश की छवि खराब हो गई है, लोगों मे एक अविश्वास पैदा हो गया है।

वे बोले राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत ने जो योजनाएं राजस्थान में लागू की है उसको लेकर ये विपक्षी बीजेपी वाले कहते है कि रेवड़ियां बांट रहे है, खड़गे ने कहा कि गरीबों के लिए कुछ कर रहे है वह भी इनको ठीक नहीं लग रहा है। ये लोग तो पैसे उद्योगपतियों के लिए लूटा रहे है।

मावली में सभा को संबोधित करते खड़गे।
मावली में सभा को संबोधित करते खड़गे।

वे बोले कि अब चुनाव के समय ये कांग्रेस नेताओं को परेशान करने के लिए ईडी और आईटी वालों को भेजकर परेशान कर रहे है लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि ये कितना भी सताए हम डरने वाले नहीं है। सभा को पुष्करलाल डांगी सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।

इनपुट : लिलेश सुयंल

हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सभा स्थल पर जाते खड़गे।
हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सभा स्थल पर जाते खड़गे।
खड़गे राज्य कांग्रेस के गारंटी कार्ड से जनता को गारंटी देते हुए।
खड़गे राज्य कांग्रेस के गारंटी कार्ड से जनता को गारंटी देते हुए।
मावली में सभा में शामिल लोग।
मावली में सभा में शामिल लोग।
सभा स्थल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे का वजनी माला से स्वागत करते हुए।
सभा स्थल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे का वजनी माला से स्वागत करते हुए।

Related Articles