झुंझुनूं : बच्चों में निमोनिया को रोकने के लिए गुरुवार को राजकीय बीडीके अस्पताल में सांस अभियान का शुभारंभ किया। अस्पताल के बच्चा वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में आरसीएचओ डॉ दयानन्द सिंह ने सांस अभियान के तहत आयोजित गतिविधियों के बारे जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अभियान 28 फरवरी 2024 तक चलेगा। जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन को निमोनिया के लक्षणों की जानकारी देकर निमोनिया की पहचान कर तुरंत अस्पताल पहुंचकर शिशु मृत्यु दर को रोकना है। उन्होंने बताया कि इसके लिए स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया है।
आशा एएनएम घर घर जाकर भी आमजन को इसकी जानकारी देंगी। उन्होंने बताया कि बच्चों में खांसी जुकाम का बढ़ना, सांस का तेज चलना, सांस लेते समय पसली चलना या नीचे धंसना, तेज बुखार आना आदि लक्षण दिखाई देने पर घरेलू उपचार में समय नहीं गवाना चाहिए तुरन्त डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
इस अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नयन झाझड़िया, डॉ सुरेश मील, डॉ राजेश डूडी, डॉ संजय खीचड़, हैल्थ मैनेजर डॉ नवीद अख्तर, डीपीओ सियाराम पूनिया, डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा, संजीव महला, विनय खंडेलवाल सहित मेडिकल स्टॉफ मौजूद रहे।