[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान में चुनाव से पहले 57 रुपए सस्ता हुआ गैस सिलेंडर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान में चुनाव से पहले 57 रुपए सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

LPG Cylinder Price Update: राजस्थान में गैस कंपनियों ने सिलेंडर के दामों में कटौती की है। राजस्थान में चुनाव से पहले गैस के दामों में कमी करके कंपनियों ने उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है।

LPG Cylinder Price Update: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कंपनियों ने गृहिणियों को बड़ा तोहफा दिया है। तेल-गैस कंपनियों ने काॅमर्शियल गैस की कीमतों में कटौती की है। नंवबर में सरकार ने गैस के दाम 57 रुपये घटा दिए हैं। बदलाव के बाद जयपुर में आज से काॅमर्शियल गैस सिलेंडर 1798.50 रुपये में मिलेगा।

बता दें कि इससे पहले कंपनियों ने 1 नवंबर को दामों का रिव्यू करते हुए कीमतों में 101 रुपए का इजाफा किया था लेकिन कंपनी ने 15 दिन बाद ही कीमतों में कटौती कर दी है। रिव्यू के बाद 19 किलो वाला गैस सिलेंडर अब 1857.50 की जगह 1798.50 रुपए में मिलेगा।

1 नवंबर को बढ़ाए थे दाम

हालांकि कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में कोई कटौती नहीं की है। 14.2 किलो वाले सिलेंडर के दाम आज भी बाजार में 906.50 रुपए है। बता दें कि उपभोक्ताओं को गैस के दामों में राहत दो प्रकार से मिलती है। पहले सरकार के स्तर पर और दूसरी कंपनियों के स्तर पर। तीनों गैस कंपनियों के प्रदेश में 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं। अगस्त में केंद्र सरकार ने खुद के स्तर पर 200 रुपए कम करने की घोषणा की थी।

बता दें कि प्रदेश में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है। ऐसे में कंपनियों की ओर से गैस के दामों में कटौती चुनाव के लिहाज से एक मास्टरस्ट्रोक हो सकता है।

Related Articles