कलक्टर एवं एसपी ने किया हरियाणा बॉर्डर की चैक पोस्टस का निरीक्षण
कलक्टर एवं एसपी ने किया हरियाणा बॉर्डर की चैक पोस्टस का निरीक्षण

झुंझुनूं : आगामी विधानसभा चुनाव के चलते झुंझुनूं में हरियाणा बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन एवं पुलिस के तालमेल से हर अवांछनीय गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। बुधवार रात्रि को भी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर बचनेश अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई हरियाणा बॉर्डर चैक पोस्ट्स का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने अपने संयुक्त दौरे में पिलोद, पीपली, सरदारपुरा एवं बेरी चैक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया।
उन्होंने यहां व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समाचार लिखे जाने तक निरीक्षण जारी था। निरीक्षण के बाद वे पिलानी वि.स. क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों के साथ भी बैठक लेकर समीक्षा करेंगे। गौरतलब है कि मंगलवार रात्रि को भी दोनों आला अधिकारियों ने एफएसटी और एसएसटी के कार्यों का औचक निरीक्षण किया था।