[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में सीएम गहलोत ने गिनाए अपने काम:सभा में कहा-आपके समाज का सेवक कामयाब होता है तो पूरे समाज की शोभा बढ़ती है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में सीएम गहलोत ने गिनाए अपने काम:सभा में कहा-आपके समाज का सेवक कामयाब होता है तो पूरे समाज की शोभा बढ़ती है

उदयपुरवाटी में सीएम गहलोत ने गिनाए अपने काम:सभा में कहा-आपके समाज का सेवक कामयाब होता है तो पूरे समाज की शोभा बढ़ती है

उदयपुरवाटी : सीएम गहलोत कांग्रेस प्रत्याशी भगवानाराम सैनी के समर्थन में उदयपुरवाटी के सरकारी स्कूल के खेल ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। सीएम गहलोत तय समय से 1.50 घंटा देर से पहुंचे गहलोत ने अपने 20 मिनट के भाषण में एक बार भी प्रधानमंत्री या भाजपा या उसके किसी बड़े नेता या उनकी नीतियों पर कोई हमला नहीं किया। उन्होंने अपनी सरकार के कामों और गारंटियों का जिक्र किया। एक बार राहुल गांधी का नाम लिया। उनका पूरा फोकस अपनी सरकार के काम गिनाने पर रहा। उन्होंने करीब 7 मिनट यहां के सेठ साहूकारों , सैनिकों, कारगिल शहीदों का जिक्र किया और कहा कि वे 56 शहीदों के घर गए। शहीदों के परिवारों को शानदार पैकेज दिया। साथ ही अग्नीवीर योजना की आलोचना की। पूरे भाषण में गहलोत का फोकस लोगों को यह विश्वास दिलाने पर रहा कि सरकार रिपीट होगी और गारंटियां पूरी की जाएंगी।

माली बहुल मतदाताओं वाले उदयपुरवाटी में चुनावी सभा करने आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद को प्रदेश का माली बताया। उन्होंने कहा कि जब आपके समाज का सेवक कामयाब होता है, तो पूरे समाज की शोभा होती है। गहलोत ने कहा कि पिछली बार ऐसी स्थिति बनी कि सरकार बनाने, बचाने में बसपा और निर्दलीयों का समर्थन लेना पड़ा। इसलिए भगवानाराम सैनी(कांग्रेस प्रत्याशी) काम नहीं करवा सके।

लाल डायरी पर कुछ नहीं बोले
20 मिनट के पूरे भाषण में उन्होंने एक बार भी लाल डायरी का जिक्र नहीं छेड़ा, लोगों को उम्मीद थी कि इस पर भी गहलोत कुछ बोलेंगे। ना ही लाल डायरी का मुद्दा छेड़ने वाले और उन पर बार-बार बयानीबाजी कर हमला करने वाले उदयपुरवाटी विधायक और विरोधी पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा को लेकर कुछ कहा।

इस दौरान मंच पर प्रदेश उपाध्यक्ष और नीमकाथाना के पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल की मौजूदगी ने चौंकाया। खंडेलवाल इस बार नीमकाथाना से कांग्रेस टिकट के दावेदार थे। मगर वहां से सीटिंग विधायक सुरेश मोदी को ही टिकट दिया गया। पिछले सप्ताह जब नीमकाथाना में सुरेश मोदी के समर्थन में भी मुख्यमंत्री ने चुनावी सभा की थी, जिसमें खंडेलवाल मौजूद नहीं थे और ना ही मुख्यमंत्री ने उनके नाम का जिक्र किया था। इस बात ने लोगों को चौंकाया था, वहीं खंडेलवाल उदयपुरवाटी की सभा में मौजूद भी थे और जमकर भाषण भी दिया।

मंच पर ये रहे मौजूद
मंच पर सीएम सलाहकार व नवलगढ़ विधायक और प्रत्याशी डॉ. राजकुमार शर्मा, पूर्व विधायक भोलाराम सैनी, उदयपुरवाटी पालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा, खेतड़ी चेयरमैन गीता सैनी, चिड़ावा चेयरमैन सुमित्रा सैनी, पूर्व प्रधान विद्याधर ओलखा, यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुधींद्र मूंड, पार्षद अजय तसीड़ आदि मंच पर मौजूद रहे।

भीड़..कितनी जुटी
ग्राउंड की साइज 11 हजार वर्गमीटर है। ग्राउंड के बीच 70 चांदनी लगी हुई थी, चांदनी से बाहर भी कुर्सियां लगी थीं, करीब 2500 कुर्सियों के अलावा नीचे भी बैठे और चांदनियों से बाहर ग्राउंड भी पूरा भरा था। भीड़ में गहलोत को लेकर जोश भी नजर आया।

Related Articles