खेतड़ी में हुआ कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन, विकास कार्यों के दम पर दोबारा से बनेगी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार
"मैं आप लोगों से किए हर एक बादे को चक्रवर्ती ब्याज के सहित चुकाऊंगी" मनीषा गुर्जर

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर बुधवार को कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इसके बाद कस्बे के मुख्य बाजार में आम सभा का आयोजन भी किया गया। पालिका अध्यक्ष गीता सैनी की अध्यक्षता में हुई आमसभा में एकजुट होकर पार्टी को बेहतर स्थिति में ले जाने को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया गया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा गुर्जर ने कहा जिस विकट परिस्थितियों में आप मेरे साथ खड़े हो मैं विश्वास दिलाता हूं चक्रवर्ती ब्याज के साथ लौटाऊंगी आपके आशीर्वाद को और समय आने पर में भी आपके साथ ऐसे खड़ी मिलुगी कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में बेहतर विकास कार्य करवाए गए हैं, जिनके दम पर प्रदेश में दोबारा से कांग्रेस सरकार बनाई जाएगी।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा गुर्जर ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में बेहतर विकास कार्य करवाए गए हैं, जिनके दम पर प्रदेश में दोबारा से कांग्रेस सरकार बनाई जाएगी। एक पार्टी को मजबूत दिशा में ले जाने में कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर पर अपने स्थिति को मजबूत करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम करें। चुनाव में किसी प्रकार की कोई आपसी मतभेद नहीं होने चाहिए। खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में भाईचारे की भावनाओं को बढ़ावा दिया जाता है। ऐसे में किसी भी कार्यकर्ता द्वारा ऐसा कोई कार्य ना किया जय की आगामी समय के लिए वैमनस्य से की भावना पैदा हो ।
पालिका अध्यक्ष गीता सैनी ने कहा कि खेतड़ी में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान खेतड़ी को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है। शिक्षा, बिजली, पानी व आमजन की मूलभूत सुविधाओं को लेकर बेहतर पर प्रयास किए गए हैं। ऐसे में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी की गतिविधियों में भाग ले और चुनाव आयोग के शत प्रतिशत मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की पहल करें।
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा गुर्जर ने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य बस स्टैंड से मुख्य बाजार तक पैदल मार्च भी निकाला गया।
इस मौके पर पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, गोकुलचंद सैनी, ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लीलाधर सैनी, अमर सिंह गुर्जर, पाबूदान सिंह, संदीप सिंह, निरंजन चौधरी, निकेश पारीक, शंकर बीलवा, ताराचंद भांवरिया, छोटूराम जांगिड़, दूलीचंद रोजड़ा, सुधीर गुप्ता, निकेश पारीक, शीशराम गुर्जर, ग्यारसी लाल, चुन्नीलाल चनेजा, प्रकाश अवाना, विजय सिंह सेफगुवार सहित अनेक लोग मौजूद थे।