[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान में वोट फ्रॉम होम का दूसरा दिन:पहले दिन 19.61% वोटर्स ने दिया वोट, अनिवार्य सर्विस वालों के लिए 19 से शुरू होगी वोटिंग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
एक्सक्लूसिव रिपोर्टचुनाव 2023जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान में वोट फ्रॉम होम का दूसरा दिन:पहले दिन 19.61% वोटर्स ने दिया वोट, अनिवार्य सर्विस वालों के लिए 19 से शुरू होगी वोटिंग

राजस्थान में वोट फ्रॉम होम का दूसरा दिन:पहले दिन 19.61% वोटर्स ने दिया वोट, अनिवार्य सर्विस वालों के लिए 19 से शुरू होगी वोटिंग

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए होम वोटिंग आज दूसरे दिन भी जारी है। जयपुर सहित पूरे प्रदेश में पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। प्रदेश की स्थिति देखें तो पहले दिन होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले कुल मतदाताओं में से 19.61 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। वहीं निर्वाचन आयोग ने अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए भी वोटिंग की तारीख तय करते हुए इसे 19 से 21 नवंबर के बीच करवाने का निर्णय लिया गया है।

जयपुर जिले में सबसे ज्यादा वोट सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में डाले गए। यहां 169 वोटर्स ने वोट डाले, जबकि सबसे कम विराटनगर एरिया में 45 लोगों ने वोट डाला। जयपुर जिले में होम वोटिंग के लिए कुल 7,230 मतदाताओं ने विकल्प चुना था। इसमें से पहले दिन 1 हजार 473 बुजुर्ग और दिव्यांगों ने वोट दिए।

भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में 45 साल के दिव्यांग वोटर जाहिद खान ने अपने घर पर व्हील चेयर पर बैठकर वोट किया।
भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में 45 साल के दिव्यांग वोटर जाहिद खान ने अपने घर पर व्हील चेयर पर बैठकर वोट किया।

26 जिलों में 12 हजार 342 लोगों ने डाले वोट
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया- राजस्थान होम वोटिंग के पहले दिन कुल 12 हजार 432 लोगों ने वोट डाले। इसमें 9687 बुजुर्ग वोटर हैं, जो 80 साल या उससे ज्यादा उम्र के, जबकि 2655 दिव्यांग वोटर शामिल हैं। होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले कुल 62,927 मतदाताओं का 19.61 फीसदी ही वोट पड़े हैं। ये प्रक्रिया 21 नवंबर तक दो चरण में चलेगी। कोशिश रहेगी कि 100 फीसदी मतदाता वोटिंग करें।

झुंझुनूं के खेतड़ी विधानसभा में 91 साल की बसंती ने अपने घर पर चारपाई पर बैठकर वोट डाला।
झुंझुनूं के खेतड़ी विधानसभा में 91 साल की बसंती ने अपने घर पर चारपाई पर बैठकर वोट डाला।

अनिवार्य सर्विस वालों के लिए 19 नवंबर से वोटिंग
निर्वाचन आयोग इस बार अनिवार्य सर्विस वालों के लिए वोटिंग की प्रक्रिया तीन दिन करने करवाने का निर्णय किया है। ये 19 से 21 नवंबर तक करवाई जाएगी। इस प्रक्रिया के तहत इन 8 सर्विस में आने वाले वोटर्स जिन्होंने पिछले दिनों अपने-अपने क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को फार्म 12-डी भरकर भेजा है, उन वोटर्स के लिए ये सुविधा होगी। इसमें इन लोगों को अपने विधानसभा क्षेत्र (जहां उनका वोटर लिस्ट में नाम है) के रिटर्निंग ऑफिसर के बनाए निर्धारित वोटिंग वाले स्थान पर जाकर बैलेट पेपर के जरिए वोट करके आना होगा। इन सर्विस वाले लोगों को पोस्टल बैलेट की सुविधा नहीं दी गई है।

आयोग ने पिछले महीने एक आदेश जारी करते हुए मेडिकल सेक्टर में डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस कर्मचारी, ऊर्जा विभाग में इलेक्ट्रीशियन, लाइनमैन, पीएचईडी में पम्प ऑपरेटर, टर्नर, राजस्थान की दुग्ध समितियों में काम करने वाले कर्मचारी, रोडवेज में ड्राइवर-कंडक्टर और निर्वाचन आयोग से अधिकृत मीडिया कर्मचारियों को इस साल से इस तरह से वोटिंग की सुविधा देने का निर्णय किया है।

हनुमानगढ़ जिले की भादरा विधानसभा में सूरजमाल सिंह (85) ने वोट किया। इसके बाद उन्होंने लिफाफे में बंद बैलेट पेपर को मतपेटी में डाला।
हनुमानगढ़ जिले की भादरा विधानसभा में सूरजमाल सिंह (85) ने वोट किया। इसके बाद उन्होंने लिफाफे में बंद बैलेट पेपर को मतपेटी में डाला।

राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर 80 वर्ष से अधिक आयु के 51 हजार 33 और दिव्यांग के रूप में 11 हजार 894 मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प लिया है। सबसे ज्यादा 1401 बायतु विधानसभा क्षेत्र से लोगों ने आवेदन किया है। इसके बाद दूसरा नंबर वल्लभनगर सीट का है, जहां से 855 लोगों ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है। प्रदेश में सबसे कम करौली विधानसभा क्षेत्र से 15, पीपल्दा से 65 और हिंडोली से 81 वोटर हैं।

सुबह 9 से शाम 5 बजे तक कर सकेंगे मतदान
जिन लोगों ने अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच चुनाव आयोग को फॉर्म 12-डी भरकर दिया था, वही लोग घर बैठे वोट डाल सकेंगे। होम वोटिंग सुबह 9 से शाम 5 बजे तक करवाई जाएगी।

एक पोलिंग टीम में 5 सदस्य
जयपुर में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की वोटिंग के लिए एक टीम में 5 सदस्य पीठासीन अधिकारी, पोलिंग ऑफिसर (पीओ), माइक्रो ऑब्जर्वर, कैमरा मैन और सिक्योरिटी गार्ड शामिल हैं। एक पोलिंग पार्टी को एक दिन में 15 से 20 वोट कास्ट करवाने का टारगेट दिया है।

2 चरण में होम वोटिंग
पोलिंग पार्टियां पहले चरण में 14 से 19 नवंबर के बीच इन मतदाताओं के घर जाएंगी। वहां उनको बैलेट पेपर देगी। वोट डालने के बाद मौके पर ही बैलेट पेपर मत पेटी में डाले जाएंगे। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। अगर पहले चरण में कोई वोटर घर पर नहीं मिलता है तो उसके यहां टीम दूसरे राउंड में 20 या 21 नवंबर को जाएगी। इस दौरान भी अगर वोटर नहीं मिलता है तो फिर उस वोटर का वोट निरस्त माना जाएगा।

जयपुर जिले में पहले दिन विधानसभा वार वोटिंग-:

विधानसभा पहले दिन वोटिंग
कोटपूतली 74
विराटनगर 45
शाहपुरा 99
चौंमू 91
झोटवाड़ा 120
आमेर 79
जमवारामगढ़ 69
हवामहल 126
विद्याधर नगर 48
सिविल लाइन्स 169
किशनपोल 88
आदर्श नगर 83
मालवीय नगर 72
सांगानेर 86
बगरू 81
बस्सी 61
चाकसू 86

देखिए, राजस्थान में वोट फ्रॉम होम के फोटोज…

जैसलमेर विधानसभा के लीला पारेवर गांव की धोकल सिंह की ढाणी निवासी धैली देवी (85) ने होम वोटिंग का उपयोग किया। परिवार के सदस्यों ने बताया- हर बार ढाणी से करीब डेढ़-दो किलोमीटर दूर वोटिंग के लिए जाना पड़ता था, लेकिन इस पहल से काफी सुविधा हुई है।
जैसलमेर विधानसभा के लीला पारेवर गांव की धोकल सिंह की ढाणी निवासी धैली देवी (85) ने होम वोटिंग का उपयोग किया। परिवार के सदस्यों ने बताया- हर बार ढाणी से करीब डेढ़-दो किलोमीटर दूर वोटिंग के लिए जाना पड़ता था, लेकिन इस पहल से काफी सुविधा हुई है।
चित्तौड़गढ़ में प्रतापनगर निवासी कैलाश चंद्र (90) ने घर बैठे वोट डाला। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से यह नवाचार बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए वरदान है।
चित्तौड़गढ़ में प्रतापनगर निवासी कैलाश चंद्र (90) ने घर बैठे वोट डाला। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से यह नवाचार बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए वरदान है।
फोटो सवाई माधोपुर विधानसभा के गौतम कॉलोनी में रहने वाले नाथूलाल (87) और लाड़ देवी (84) का है। हर बार के चुनाव में इन्हें बूथ तक जाने में परेशानी होती थी। लेकिन, इस बार दोनों ने घर पर एक साथ वोटिंग की।
फोटो सवाई माधोपुर विधानसभा के गौतम कॉलोनी में रहने वाले नाथूलाल (87) और लाड़ देवी (84) का है। हर बार के चुनाव में इन्हें बूथ तक जाने में परेशानी होती थी। लेकिन, इस बार दोनों ने घर पर एक साथ वोटिंग की।
सवाई माधोपुर में गौतम कॉलोनी निवासी नाथूलाल (87) और उनकी पत्नी लाड देवी (84) ने घर पर वोट डाला। उन्होंने कहा कि ज्यादा उम्र की वजह से बूथ पर नहीं जा पाते, लेकिन चुनाव आयोग की पहले से घर से ही वोट दे पाए हैं।
सवाई माधोपुर में गौतम कॉलोनी निवासी नाथूलाल (87) और उनकी पत्नी लाड देवी (84) ने घर पर वोट डाला। उन्होंने कहा कि ज्यादा उम्र की वजह से बूथ पर नहीं जा पाते, लेकिन चुनाव आयोग की पहले से घर से ही वोट दे पाए हैं।
फोटो बांसवाड़ा के घाटोल विधानसभा में चौकड़ी गांव का है। 86 साल की नाथी पाटीदार ने होम वोटिंग किया। नाथी पाटीदार ने बताया कि मतदान केंद्र तक जाना मुश्किल रहता था लेकिन इस बार काफी आसानी हुई।
फोटो बांसवाड़ा के घाटोल विधानसभा में चौकड़ी गांव का है। 86 साल की नाथी पाटीदार ने होम वोटिंग किया। नाथी पाटीदार ने बताया कि मतदान केंद्र तक जाना मुश्किल रहता था लेकिन इस बार काफी आसानी हुई।
सवाई माधोपुर जिले की खंडार विधानसभा के खेडली गांव निवासी रामकन्या (101) साल की रामकन्या ने होम वोटिंग के जरिए अपना वोट दिया।
सवाई माधोपुर जिले की खंडार विधानसभा के खेडली गांव निवासी रामकन्या (101) साल की रामकन्या ने होम वोटिंग के जरिए अपना वोट दिया।

Related Articles