[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान में पहली बार घर बैठे वोटिंग:80+ वोटर्स और दिव्यांगों को मिली सुविधा; झुंझुनूं में खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में मुलाराम ने डाला पहला वोट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawatiखेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान में पहली बार घर बैठे वोटिंग:80+ वोटर्स और दिव्यांगों को मिली सुविधा; झुंझुनूं में खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में मुलाराम ने डाला पहला वोट

खेतड़ी में 100 साल से ज्यादा उम्र के 33 वोटर:8 टीमें घर-घर जाकर 410 वोट संग्रहित करेगी, होम वोटिंग आज से शुरू

खेतड़ी : राजस्थान के 80 प्लस उम्र के वोटर या फिर ऐसे मतदाता, जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं और 25 नवंबर को पोलिंग बूथ तक नहीं जा सकते हैं, उनके लिए पहली बार ‘वोट फ्रॉम होम’ की सुविधा दी गई है। यह सुविधा नीमकाथाना में मंगलवार से शुरू हुई। पोलिंग पार्टियां सुबह 8 बजे वोटिंग के लिए रवाना हो गईं। झुंझुनूं की खेतड़ी विधानसभा सीट से पहला वोट 100 साल के मुलाराम ने डाला।

रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम जय सिंह चौधरी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर बुजुर्ग और मतदान केंद्र पर आने में असमर्थ लोगों के लिए होम वोटिंग की सुविधा शुरू की गई है। खेतड़ी विधानसभा में आज लोयल, मानोता जाटान, ढाणी बाढान, गोठड़ा, मानोता कलां, शिमला, ढोसी, बसई, मोडी, नया नगर, सिहोड, बाडलवास ढहर, रामपुरा, त्यौदा, अशोक नगर और बांसियाल क्षेत्र में वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें उपखंड प्रशासन की ओर से 8 टीम में लगाई गई है, जो विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में जाकर चिन्हित लोगों के मतपत्र लेंगे। उपखंड प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों को पहले ही चिन्हित कर लिया गया था।

हर विधानसभा क्षेत्र में 10 से 12 टीमें लगाई हैं, जो घर-घर जाकर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से वोट डलवा रही हैं।

खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में बडाऊ की लाडो देवी और सुनारी गांव की कजोड़ी देवी सबसे अधिक 111 साल की हो गई है, जो होम वोटिंग के जरिए अपना मतदान करेंगी। वहीं, विधानसभा क्षेत्र से दिव्यांग और मतदान केंद्र में पहुंचने में असमर्थ लोगों के कुल 410 मत होम वोटिंग के जरिए लिए जाएंगे।

पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान दल बुजुर्गों-दिव्यांगों के घर तक पहुंचकर वोट डलवा रहे हैं। इस पूरे प्रोसेस की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है। मतदाताओं से बैलेट पेपर मत पेटी में डलवाए जा रहे हैं।

सुबह 9 से शाम 5 बजे तक कर सकेंगे मतदान
खेतड़ी तहसील की स्थिति देखें तो 115 दिव्यांग वोटर्स ने 12-डी फॉर्म भरकर होम वोटिंग की सुविधा लेने की इच्छा जताई है, जबकि 295 बुजुर्ग वोटर्स ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है। खेतड़ी विधानसभा में 33 ऐसे वोटर हैं, जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा हो चुकी है और वो अपनी अवस्था के कारण मतदान केंद्र पर नहीं पहुंच सकते। ऐसे में अब मतदान की प्रक्रिया उनके लिए बहुत ही सरल होने वाली है।

घर बैठे वोट वही मतदाता डाल सकेंगे, जिन्होंने 20 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच चुनाव आयोग को फाॅर्म 12-डी भरकर दिया था। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक वोटिंग करवाई जाएगी।

घर पर तैयार होता है पोलिंग बूथ का सेटअप
खेतड़ी में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की वोटिंग के लिए एक टीम में 5 लोग शामिल हैं। इसमें पीआरओ, पीओ, माइक्रो ऑब्जर्वर, कैमरा मैन और सिक्योरिटी गार्ड है। जिस तरह पोलिंग बूथ पर वोटिंग की व्यवस्था रहती है, ऐसा ही सेटअप मतदाता के घर पर तैयार किया जा रहा है।

 मतदान बैलेट पेपर से कराया जा रहा है। इसे सील बंद लिफाफे में रखकर डाक मतपत्र पेटी में डाला जा रहा है।

2 चरण में होम वोटिंग
पोलिंग पार्टियां पहले चरण में 14 से 18 नवंबर के बीच इन मतदाताओं के घर जाएंगी। वहां उनको बैलेट पेपर देकर वोट डलवाएगी। वोट डालने के बाद मौके पर ही बैलेट पेपर मत पेटी में डाले जाएंगे। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। अगर पहले चरण में कोई वोटर घर पर नहीं मिलता है तो उसके यहां टीम दूसरे राउंड में 20 या 21 नवंबर को जाएगी।

वोटिंग के लिए ध्यान रखने वाली बात यह है कि टीम निर्धारित समय में सिर्फ दो दिन ही घर आएगी। अगर वोटर नहीं मिलता है तो वोट निरस्त कर दिया जाएगा।

इसलिए दिया अलग-अलग दिन का विकल्प
पहले होम वोटिंग की सुविधा के लिए 14 नवंबर का समय निर्धारित किया है। निर्वाचन विभाग के सीईओ के मुताबिक जिन जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में होम वोटर्स की संख्या ज्यादा है, उनमें 14 से वोटिंग शुरू करने के निर्देश दिए हैं। ताकि सभी वोटर्स के घर पोलिंग पार्टियां पहुंचकर वोट कास्ट करवा सकें। जिन विधानसभा क्षेत्रों में होम वोटर्स की संख्या कम है, वहां वोटिंग की सुविधा 15 नवंबर से शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

हर विधानसभा क्षेत्र में 10 से 12 टीमें लगाई हैं, जो घर-घर जाकर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से वोट डलवा रही हैं।

बिस्तर पर बनाया वोटिंग का कम्पार्टमेंट
खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के बागोरिया की ढाणी में लोकतंत्र को मजबूत करने की एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। यहां 100 वर्ष  के बुजुर्ग पुरूष मुलाराम ने वोट डाला। मुलाराम ने अपनी जीती ज़िंदगी में कई बार वोट डाले लेकिन घर पर पहली बार ही वोट डाला । मुलाराम  चल फिर नहीं सकते और न ही बिस्तर से उठ सकते हैं। पोलिंग पार्टी जब मुलाराम के घर पहुंची तो उनके बिस्तर पर वोटिंग का कम्पार्टमेंट बनाया और वोट डलवाया। मुलाराम का वोट उनके बेटे ने कास्ट करवाया।

Related Articles