ताश खेलते जुआरियों पर बगड़ पुलिस की कार्रवाई:14 लोगों को किया गया गिरफ्तार, 49 हजार रुपए भी जब्त किए
ताश खेलते जुआरियों पर बगड़ पुलिस की कार्रवाई:14 लोगों को किया गया गिरफ्तार, 49 हजार रुपए भी जब्त किए

बगड़ : झुंझुनूं की बगड़ पुलिस ने अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए ताश पर जुआ खेलते हुए 14 जनों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे 49 हजार 240 रुपए जब्त किए हैं। कार्रवाई कल देर रात को की गई है।
थानाधिकारी रामनारायण ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की थाना क्षेत्र काली पहाड़ी गांव के मेन बस स्टैंड पर कुछ लोग ताश पर जुआ खेल रहे हैं, सूचना पर मौके पर पहुंचे तो चार जने ताश पर जुआ खेलते हुए नजर आए, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़कर तलाशी ली तो 24 हजार 220 रुपए मिले, जिन्हें जब्त कर चारों को गिरफ्तार कर लिया।
इसी प्रकार काली पहाड़ी चौक से इस्लामपुर जाने वाली सड़क पर जुआ खेलते हुए 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार 21 हजार 650 रूपए जब्त किए हैं। इसके अलावा लांबा गांव में 5 जुआरियों को गिरफ्तार कर 3 हजार 370 रूपए जब्त किए हैं।
ताश खेलते इन जुआरियों को पकड़ा
बलबीर उर्फ वीर सिंह पुत्र धुड़ाराम, भंवरलाल पुत्र लक्ष्मणराम, मंगलचन्द पुत्र ताराचन्द निवासी लाम्बा थाना बगड़, जयदेव सिंह पुत्र महावीर सिंह, विजेन्द्र सिंह पुत्र सुमेर सिंह, छोटू सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह, प्रीतम सिंह पुत्र समशेर सिंह, नरेन्द्र सिंह पुत्र कल्याण सिंह, उमेश सिंह पुत्र जीवराज सिंह, सुरेन्द्र सिंह पुत्र कुन्दन सिंह, विरेन्द्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी काली पहाडी, पुलिस थाना बगड़, मामराज सिंह पुत्र मालसिंह निवासी चिचड़ौली, विक्रम पुत्र डुगरराम, निवासी लाम्बा, राजु सारसर पुत्र भगवानाराम निवासी लाम्बा थाना बगड़ को गिरफ्तार किया है।