सिंघाना के बाजार में लगा जाम:10 मिनट तक फंसी रही एंबुलेंस, थानाधिकारी बोले-जल्द अतिक्रमण हटाने की करेंगे कार्रवाई
सिंघाना के बाजार में लगा जाम:10 मिनट तक फंसी रही एंबुलेंस, थानाधिकारी बोले-जल्द अतिक्रमण हटाने की करेंगे कार्रवाई

सिंघाना : सिंघाना कस्बे के मुख्य बाजार में दुकानों के सामने अतिक्रमण होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानों के सामने लगे सामान को हटाने में पुलिस की ओर से कई बार कार्रवाई भी की गई, लेकिन प्रभावी मॉनिटरिंग नहीं होने के कारण आए दिन जाम की स्थिति बन रही है। त्योहार के सीजन पर तो हालत और भी बदतर हो जाते हैं, जिससे राहगीरों को आधे घंटे तक मजबूरन जाम मे खड़ा रहना पड़ रहा है।
मंगलवार दोपहर को एक एंबुलेंस इमरजेंसी केस लेकर जिला अस्पताल जा रही थी कि अस्पताल से निकलते ही मुख्य बाजार में जाम में फंस गई। एंबुलेंस कर्मचारी की ओर से जाम से निकलने के लिए काफी मशक्कत की गई, लेकिन करीब 10 मिनट तक एंबुलेंस जाम में फंसीं रही।
राहगीर नरेश कुमार, राधेश्याम ने बताया कि सिंघाना कस्बे के मुख्य बाजार में व्यापारियों द्वारा दुकानों के सामने सामान लगा देने से मुख्य रास्ता संकड़ा हो गया है, जिसके चलते वाहनों का आवागमन होने के कारण दोनों ओर से स्थिति जाम के बन जाती है। एंबुलेंस के रास्ते को लेकर पूर्व में भी कई बार पुलिस प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है। आए दिन लगने वाले जाम के कारण ग्रामीण कई बार पुलिस प्रशासन से स्थिति में सुधार लाने का मांग कर चुके हैं, लेकिन पुलिस व प्रशासन द्वारा कोई महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाने जाने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा समय-समय पर अभियान चला कर अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई की जाती है। त्यौहार के चलते मुख्य बाजार में जाम की स्थिति बनी हुई है, जिस पर जल्द ही अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।