80 प्लस व विशेष दिव्यांग ने घर बैठे किया वोट:झुंझुनूं के याकूब ने 30 साल बाद वोट डाला; दो चरणों में वोटिंग
80 प्लस व विशेष दिव्यांग ने घर बैठे किया वोट:झुंझुनूं के याकूब ने 30 साल बाद वोट डाला; दो चरणों में वोटिंग

झुंझुनूं : झुंझुनूं में पहली बार 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग व विशेष दिव्यांगजन घर बैठे वोट दे रहे हैं। पोलिंग पार्टियां विधानसभा वार घर घर जाकर वोट डलवा रही हैं। होम वोटिंग के दौरान मतदान दलों के साथ सेक्टर ऑफिसर्स, सुपरवाइजर, बीएलओ और पुलिस जाब्ता तैनात है।
होम वोटिंग के दौरान वीडियोग्राफी भी की जा रही है। झुंझुनूं में सबसे पहला वोट वार्ड नं. 6 निवासी याकूब (86) ने डाला। खुद जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल मतदाता याकूब के घर पहुंचे और होम वोटिंग का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि याकूब पैरालाइज हैं।
कई वर्षों से बेड पर है। 30 साल से वोट नहीं दिया था। इलेक्शन कमीशन की इस पहल के कारण आज वो मतदान करने में सक्षम हुए हैं। उन्होंने बताया कि दो चरणों में घर बैठे वोटिंग करवाई जाएगी। इसके लिए जिले में 50 से ज्यादा टीम बनाई गई है। जिले में 2208 मतदाता हैं, जिन्होंने होम वोटिंग का विकल्प चुना है। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक वोटिंग करवाई जाएगी।
सुबह 9 से शाम 5 बजे तक कर सकेंगे मतदान
झुंझुनूं जिले की 7 विधानसभा में 2208 दिव्यांग व 80 प्लस वोटर्स ने 12-डी फॉर्म भरकर होम वोटिंग का विकल्प चुना था। इनमें 80 प्लस 1634 व 534 दिव्यांग हैं। घर बैठे वोट वही मतदाता डाल सकेंगे, जिन्होंने 20 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच चुनाव आयोग को फॉर्म 12-डी भरकर दिया था।
दो चरण में होगी वोटिंग
पोलिंग पार्टियां पहले चरण में 14 से 19 नवंबर के बीच इन मतदाताओं के घर जाएंगी। वहां उनको बैलट पेपर देगी। वोट डालने के बाद मौके पर ही बैलट पेपर मत पेटी में डाले जाएंगे। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। अगर पहले चरण में कोई वोटर घर पर नहीं मिलता है तो उसके यहां टीम दूसरे राउंड में 20 या 21 नवंबर को जाएगी। इस दौरान भी अगर वोटर नहीं मिलता है तो फिर उस वोटर का वोट निरस्त माना जाएगा।