सीएम गहलोत का उदयपुरवाटी दौरा:15 नवंबर को संभा को करेंगे संबोधित, जयपुर से पहुंचने वाली गाड़ी भैरवघाट पर रुकेंगी
सीएम गहलोत का उदयपुरवाटी दौरा:15 नवंबर को संभा को करेंगे संबोधित, जयपुर से पहुंचने वाली गाड़ी भैरवघाट पर रुकेंगी

उदयपुरवाटी : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को दोपहर लगभग 3:00 बजे उदयपुरवाटी आएंगे। वे यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेसी नेता और सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष दौलत राम सैनी के मुताबिक गहलोत बुधवार लगभग 3:00 बजे उदयपुरवाटी पहुंचेंगे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में वे सभा को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम की तैयारी में प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ता लगे हुए हैं। खेल मैदान में पंडाल लगाया जा रहा है। शहर के बाहर गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था की गई है। थाना प्रभारी मांगीलाल मीणा के मुताबिक जयपुर व नीमकाथाना साइड से आने वाले वाहनों को भैरव घाट के नजदीक रोका जाएगा। झुंझुनू की तरफ से आने वाली गाड़ियों को जमात के नजदीक रोका पार्किंग स्थल पर जाएगा। हेलीकॉप्टर उतारने के लिए सभा स्थल के नजदीक व्यवस्था की जा रही है। सीएम गहलोत सुबह पहली मीटिंग अजमेर में, दूसरी मीटिंग कोटपूतली में और तीसरी मीटिंग उदयपुरवाटी करेंगे।